ETV Bharat / sports

Hockey India : 20 सदस्यीय जूनियर महिला टीम का ऐलान, जानिए किसे मिला चांस? - 2023 महिला एफआईएच हॉकी जूनियर विश्वकप

Junior Women's Hockey Team : भारत ने बुधवार को 20 सदस्यीय जूनियर महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी है. जर्मनी में 18 से 23 अगस्त तक हॉकी के मेगा टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है. इसमें चार देशों की महिला हॉकी प्लेयर शामिल होंगी.

Junior Women's Hockey Team
Junior Women's Hockey Team
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 8:00 PM IST

नई दिल्ली : हॉकी इंडिया ने बुधवार को जर्मनी के डसेल्डॉर्फ में 18 से 23 अगस्त तक आयोजित किए जाने वाले चार देशों के टूर्नामेंट के लिए 20 सदस्यीय जूनियर महिला टीम का ऐलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया इंग्लैंड, स्पेन और मेजबान जर्मनी के खिलाफ खेलेगा. यह टूर्नामेंट 2023 महिला एफआईएच हॉकी जूनियर विश्वकप के लिए टीम की तैयारियों का हिस्सा होगा. यह वर्ल्डकप 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक सैंटियागो, चिली में खेला जाएगा. टीम की कमान स्टार डिफेंडर प्रीति के पास होगी. मिडफील्डर रुतुजा दादासो पिसल को उप-कप्तान बनाया गया है.

गोलकीपिंग विभाग की जिम्मेदारी माधुरी किंडो और खुशबू की प्रतिभाशाली जोड़ी को सौंपी जाएगी. जबकि डिफेंडिंग की लिस्ट में कप्तान प्रीति, रोपनी कुमारी, अंजलि बारवा, नीलम और थौनाओजम निरुपमा देवी जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं. इस बीच मिडफील्ड में रुतुजा दादासो पिसल, मंजू चौरसिया, साक्षी राणा, सुजाता कुजूर, भूमिक्षा साहू, ज्योति सिंह, महिमा टेटे और हिना बानो की मौजूदगी देखने को मिलेगी. फॉरवर्ड विभाग में टीम के पास अन्नू, दीपिका सोरेंग, सुनेलिता टोप्पो, काजल सदाशिव अतपदकर और मुमताज खान के रूप में बेस्ट ऑप्शन है.

भारतीय महिला जूनियर टीम के कोच तुषार खांडेकर ने इस दौरे के बारे में बात करते हुए कहा कि 4 देशों का टूर्नामेंट हमारी टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर फिर से अपनी योग्यता साबित करने का एक मौका है. अभ्यास सत्रों से हमारी सीख को लागू करने का एक शानदार अवसर होगा. यह टूर्नामेंट हमारी रणनीति को सुधारने और विरोधियों के खिलाफ हमारी क्षमताओं का आकलन करने का बेहतरीन चांस है. यह टूर्नामेंट जूनियर विश्वकप के लिए हमारी तैयारियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. हमारा दृढ़ विश्वास है कि यह मूल्यवान प्रदर्शन हमारे प्रदर्शन को ऊपर उठाएगा और हमें आत्मविश्वास के साथ आने वाली चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाएगा.

भारतीय टीम
गोलकीपर : माधुरी किंडो और खुशबू.

डिफेंडर : प्रीति (कप्तान), रोपनी कुमारी, अंजलि बारवा, नीलम, थौनाओजम निरुपमा देवी.

मिडफील्डर : रुतुजा दादासो पिसल (उप-कप्तान), मंजू चौरसिया, साक्षी राणा, सुजाता कुजूर, भूमिक्षा साहू, ज्योति सिंह, महिमा टेटे, हिना बानो.

फॉरवर्ड : अन्नू, दीपिका सोरेंग, सुनेलिता टोप्पो, काजल सदाशिव अतपडकर, मुमताज खान.

खेल की खबरें पढ़ें :

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : हॉकी इंडिया ने बुधवार को जर्मनी के डसेल्डॉर्फ में 18 से 23 अगस्त तक आयोजित किए जाने वाले चार देशों के टूर्नामेंट के लिए 20 सदस्यीय जूनियर महिला टीम का ऐलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया इंग्लैंड, स्पेन और मेजबान जर्मनी के खिलाफ खेलेगा. यह टूर्नामेंट 2023 महिला एफआईएच हॉकी जूनियर विश्वकप के लिए टीम की तैयारियों का हिस्सा होगा. यह वर्ल्डकप 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक सैंटियागो, चिली में खेला जाएगा. टीम की कमान स्टार डिफेंडर प्रीति के पास होगी. मिडफील्डर रुतुजा दादासो पिसल को उप-कप्तान बनाया गया है.

गोलकीपिंग विभाग की जिम्मेदारी माधुरी किंडो और खुशबू की प्रतिभाशाली जोड़ी को सौंपी जाएगी. जबकि डिफेंडिंग की लिस्ट में कप्तान प्रीति, रोपनी कुमारी, अंजलि बारवा, नीलम और थौनाओजम निरुपमा देवी जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं. इस बीच मिडफील्ड में रुतुजा दादासो पिसल, मंजू चौरसिया, साक्षी राणा, सुजाता कुजूर, भूमिक्षा साहू, ज्योति सिंह, महिमा टेटे और हिना बानो की मौजूदगी देखने को मिलेगी. फॉरवर्ड विभाग में टीम के पास अन्नू, दीपिका सोरेंग, सुनेलिता टोप्पो, काजल सदाशिव अतपदकर और मुमताज खान के रूप में बेस्ट ऑप्शन है.

भारतीय महिला जूनियर टीम के कोच तुषार खांडेकर ने इस दौरे के बारे में बात करते हुए कहा कि 4 देशों का टूर्नामेंट हमारी टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर फिर से अपनी योग्यता साबित करने का एक मौका है. अभ्यास सत्रों से हमारी सीख को लागू करने का एक शानदार अवसर होगा. यह टूर्नामेंट हमारी रणनीति को सुधारने और विरोधियों के खिलाफ हमारी क्षमताओं का आकलन करने का बेहतरीन चांस है. यह टूर्नामेंट जूनियर विश्वकप के लिए हमारी तैयारियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. हमारा दृढ़ विश्वास है कि यह मूल्यवान प्रदर्शन हमारे प्रदर्शन को ऊपर उठाएगा और हमें आत्मविश्वास के साथ आने वाली चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाएगा.

भारतीय टीम
गोलकीपर : माधुरी किंडो और खुशबू.

डिफेंडर : प्रीति (कप्तान), रोपनी कुमारी, अंजलि बारवा, नीलम, थौनाओजम निरुपमा देवी.

मिडफील्डर : रुतुजा दादासो पिसल (उप-कप्तान), मंजू चौरसिया, साक्षी राणा, सुजाता कुजूर, भूमिक्षा साहू, ज्योति सिंह, महिमा टेटे, हिना बानो.

फॉरवर्ड : अन्नू, दीपिका सोरेंग, सुनेलिता टोप्पो, काजल सदाशिव अतपडकर, मुमताज खान.

खेल की खबरें पढ़ें :

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.