ETV Bharat / sports

Hardik Pandya Royal Wedding: सम्पन्न हुआ विवाह, लौटने लगे मेहमान...हार्दिक भी दिखे परिवार के साथ - etv bharat rajasthan news

Hardik Natasha Happily Married, टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की शाही वेडिंग उदयपुर में सम्पन्न हो गई है. 3 दिन तक हाईप्रोफाइल शादी में VVIPs का मेला लगा रहा. क्रिकेट जगत के नामचीन से लेकर बिजनेस वर्ल्ड के दिग्गज भी हार्दिक नताशा के Remarriage में पहुंचे. अब सभी लौटने लगे हैं. एयरपोर्ट पर दिनेश कार्तिक और साउथ स्टार रॉकी यश दिखे. (सभी फोटो- सौजन्य सोशल मीडिया)

Hardik Pandya Royal Wedding
Hardik Pandya Royal Wedding
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 4:42 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 11:01 PM IST

उदयपुर. झीलों की नगरी में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और मॉडल नताशा की हिंदू परंपरा और क्रिश्चन परंपरा से शादी हुई. पिछले 3 दिनों से उदयपुर के उदयसागर झील के बीच फाइव स्टार होटल राफेल में विवाह समारोह चला. इस हाई प्रोफाइल शादी समारोह में शामिल होने के लिए देश-दुनिया से बड़ी संख्या में सेलिब्रिटी उदयपुर पहुंची थी. विवाह समारोह संपन्न होने के बाद अब मेहमान अपने गंतव्य की ओर लौटने लगे हैं.

Hardik Pandya Royal Wedding
नताशा की मांग में सिंदूर लगाते हार्दिक

बुधवार रात को हिंदू रीति रिवाज से हुई शादी के बाद रात को ही करीब 70 फीसदी मेहमान लौट गए थे वहीं आज बाकियों के लौटने का सिलसिला जारी है. हार्दिक भी परिवार समेत एयरपोर्ट पर दिखे. पांड्या अपनी पत्नी नताशा और बेटे अगस्त्य के साथ गुरुवार को उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हो गए. इससे पहले एयरपोर्ट पर फैंस ने हार्दिक पांड्या का ऑटोग्राफ लिया. इस दौरान हार्दिक पांड्या और नताशा काफी खूबसूरत लग रहे थे.

पढ़ें- Hardik Natasha Marriage: हिंदू रीति रिवाज से कपल ने की शादी, लिए सात फेरे

पिछले 3 दिनों में हुए प्रमुख कार्यक्रम- भारतीय टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और नताशा की शादी की तैयारियां पिछले साल नवंबर से शुरू हो गई थीं. शादी शाही ठाठ बाट से संपन्न हुई. हार्दिक पांड्या अपने परिवार और पत्नी के साथ 13 फरवरी को मुंबई से उदयपुर पहुंचे थे. इसके बाद कई जाने पहचाने क्रिकेटर और फिल्म जगत के लोग भी उदयपुर पहुंचे. वेडिंग में उद्योगपति मुकेश अंबानी के पुत्र आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका भी शामिल हुए. पूर्व भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी भी शामिल भी मोमेंट्स को एंजॉय करती दिखीं.

Hardik Pandya Royal Wedding
दुल्हन बनीं नताशा

हल्दी, संगीत वेडिंग और 'विवाह'- उदयपुर के राफेल होटल में शादी के पहले दिन हल्दी लगने के साथ संगीत का कार्यक्रम रखा गया. जिसमें हार्दिक पांड्या और नताशा के परिवार के लोग मौजूद रहे. इसके दूसरे दिन क्रिश्चन पद्धति से व्हाइट वेडिंग की. दूल्हा दुल्हन ने रिंग एक्सचेंज की. वेलेंटाइन डे के दिन ये वेडिंग खास रही. इसके बाद शाम को बॉलीवुड सॉन्ग्स पर मेहमान और कपल ने शानदार डांस किया. अगले दिन यानी 15 फरवरी 2023 को जोड़े ने हिंदू रीति रिवाज से एक दूसरे का हमेशा साथ निभाने की कसमे खाईं. बारात प्रसिद्ध बॉलीवुड Song तू ही तो मेरी स्वीट हार्ट है बीट के साथ निकली. शाही शादी की सवारी को भी शाही अंदाज में सजाया गया. मिस्टर पांड्या यहां क्रीम शेरवानी में थे वहीं नताशा ने लाल साड़ी में फेरे लिए.

Hardik Pandya Royal Wedding
हिंदू रीति रिवाज से नताशा हार्दिक की शादी

हाईप्रोफाइल वेडिंग के VVIP गेस्ट- शादी में उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अपनी पत्नी श्लोका अंबानी, महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी, इंडियन क्रिकेटर दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, ईशान किशन, पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा, वीवीएस लक्ष्मण, एक्टर जय भानुशाली, उद्धव ठाकरे के बेटे तेजस, केजीएफ फिल्म के स्टार एक्टर रॉकी यश भी शामिल हुए.

Hardik Natasa Royal Wedding
सामने आईं नताशा-हार्दिक की शादी की तस्वीरें

उदयपुर. झीलों की नगरी में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और मॉडल नताशा की हिंदू परंपरा और क्रिश्चन परंपरा से शादी हुई. पिछले 3 दिनों से उदयपुर के उदयसागर झील के बीच फाइव स्टार होटल राफेल में विवाह समारोह चला. इस हाई प्रोफाइल शादी समारोह में शामिल होने के लिए देश-दुनिया से बड़ी संख्या में सेलिब्रिटी उदयपुर पहुंची थी. विवाह समारोह संपन्न होने के बाद अब मेहमान अपने गंतव्य की ओर लौटने लगे हैं.

Hardik Pandya Royal Wedding
नताशा की मांग में सिंदूर लगाते हार्दिक

बुधवार रात को हिंदू रीति रिवाज से हुई शादी के बाद रात को ही करीब 70 फीसदी मेहमान लौट गए थे वहीं आज बाकियों के लौटने का सिलसिला जारी है. हार्दिक भी परिवार समेत एयरपोर्ट पर दिखे. पांड्या अपनी पत्नी नताशा और बेटे अगस्त्य के साथ गुरुवार को उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हो गए. इससे पहले एयरपोर्ट पर फैंस ने हार्दिक पांड्या का ऑटोग्राफ लिया. इस दौरान हार्दिक पांड्या और नताशा काफी खूबसूरत लग रहे थे.

पढ़ें- Hardik Natasha Marriage: हिंदू रीति रिवाज से कपल ने की शादी, लिए सात फेरे

पिछले 3 दिनों में हुए प्रमुख कार्यक्रम- भारतीय टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और नताशा की शादी की तैयारियां पिछले साल नवंबर से शुरू हो गई थीं. शादी शाही ठाठ बाट से संपन्न हुई. हार्दिक पांड्या अपने परिवार और पत्नी के साथ 13 फरवरी को मुंबई से उदयपुर पहुंचे थे. इसके बाद कई जाने पहचाने क्रिकेटर और फिल्म जगत के लोग भी उदयपुर पहुंचे. वेडिंग में उद्योगपति मुकेश अंबानी के पुत्र आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका भी शामिल हुए. पूर्व भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी भी शामिल भी मोमेंट्स को एंजॉय करती दिखीं.

Hardik Pandya Royal Wedding
दुल्हन बनीं नताशा

हल्दी, संगीत वेडिंग और 'विवाह'- उदयपुर के राफेल होटल में शादी के पहले दिन हल्दी लगने के साथ संगीत का कार्यक्रम रखा गया. जिसमें हार्दिक पांड्या और नताशा के परिवार के लोग मौजूद रहे. इसके दूसरे दिन क्रिश्चन पद्धति से व्हाइट वेडिंग की. दूल्हा दुल्हन ने रिंग एक्सचेंज की. वेलेंटाइन डे के दिन ये वेडिंग खास रही. इसके बाद शाम को बॉलीवुड सॉन्ग्स पर मेहमान और कपल ने शानदार डांस किया. अगले दिन यानी 15 फरवरी 2023 को जोड़े ने हिंदू रीति रिवाज से एक दूसरे का हमेशा साथ निभाने की कसमे खाईं. बारात प्रसिद्ध बॉलीवुड Song तू ही तो मेरी स्वीट हार्ट है बीट के साथ निकली. शाही शादी की सवारी को भी शाही अंदाज में सजाया गया. मिस्टर पांड्या यहां क्रीम शेरवानी में थे वहीं नताशा ने लाल साड़ी में फेरे लिए.

Hardik Pandya Royal Wedding
हिंदू रीति रिवाज से नताशा हार्दिक की शादी

हाईप्रोफाइल वेडिंग के VVIP गेस्ट- शादी में उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अपनी पत्नी श्लोका अंबानी, महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी, इंडियन क्रिकेटर दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, ईशान किशन, पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा, वीवीएस लक्ष्मण, एक्टर जय भानुशाली, उद्धव ठाकरे के बेटे तेजस, केजीएफ फिल्म के स्टार एक्टर रॉकी यश भी शामिल हुए.

Hardik Natasa Royal Wedding
सामने आईं नताशा-हार्दिक की शादी की तस्वीरें
Last Updated : Feb 16, 2023, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.