हैदराबाद : राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और कई अन्य राजनेताओं और व्यक्तित्वों ने 19 साल की उम्र में यूरोप में तीन सप्ताह के भीतर अपना पांचवां स्वर्ण पदक जीतने वाली हिमा की जमकर प्रशंसा की.
मोदी ने हिमा को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा,"भारत को हिमा दास की पिछले कुछ दिनों की उपलब्धियों पर बहुत गर्व है. हर कोई इस बात से बहुत खुश है कि उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में पांच पदक जीते. उनको बधाई और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं."
इस पर हिमा ने जवाब देते हुए लिखा, "नरेंद्र मोदी सर आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. मैं कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगी और हमारे देश के लिए और पदक जीतूंगी."
टाई होने पर इस तरीके से होना चाहिए वर्ल्डकप विजेता का फैसला : इयान चैपल
आपको बता दें हिमा का ये इस महीने कुल पांचवां स्वर्ण पदक है. इससे पहले वो दो जुलाई को यूरोप में, सात जुलाई को कुंटो एथलेटिक्स मीट में, 13 जुलाई को चेक गणराज्य में ही और 17 जुलाई को टाबोर ग्रां प्री में अलग-अलग स्पर्धाओं में स्वर्ण जीत चुकी हैं.