नई दिल्ली: बीस साल के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को अपने करियर के शुरूआती दिनों में एक साल के निलंबन का सामना भी करना पड़ा था लेकिन उन्होंने बुधवार को क्वालीफिकेशन के दौरान तेज हवाओं का डटकर सामना किया.
उन्होंने यहां सीनियर विश्व कप में अपना पहला स्वर्ण पदक जीतने के बाद कहा, ''टोक्यो ओलंपिक से पहले इससे मेरे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी.''
-
Tomar wins gold!
— SAIMedia (@Media_SAI) March 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A brilliant gold medal by 20 year-old #TOPSAthlete Aishwary Pratap Singh Tomar in men’s 50m Rifle 3 Position at the @ISSF_Shooting World Cup. This is Tomar’s first senior WC individual medal. Many congratulations! #Shooting #WorldCup pic.twitter.com/7HYJrvjnja
">Tomar wins gold!
— SAIMedia (@Media_SAI) March 24, 2021
A brilliant gold medal by 20 year-old #TOPSAthlete Aishwary Pratap Singh Tomar in men’s 50m Rifle 3 Position at the @ISSF_Shooting World Cup. This is Tomar’s first senior WC individual medal. Many congratulations! #Shooting #WorldCup pic.twitter.com/7HYJrvjnjaTomar wins gold!
— SAIMedia (@Media_SAI) March 24, 2021
A brilliant gold medal by 20 year-old #TOPSAthlete Aishwary Pratap Singh Tomar in men’s 50m Rifle 3 Position at the @ISSF_Shooting World Cup. This is Tomar’s first senior WC individual medal. Many congratulations! #Shooting #WorldCup pic.twitter.com/7HYJrvjnja
ऐश्वर्य ने कहा, ''क्वालीफिकेशन अच्छा था लेकिन स्कोर कम रहा, क्वालीफिकेशन में अच्छी स्थिति नहीं थी क्योंकि बहुत तेज हवा चल रही थी और फिर बारिश में शुरू हो गयी थी जिससे काफी परेशानी हुई.'' उन्होंने कहा, ''फाइनल्स में काफी दबाव था लेकिन मैंने अच्छै शॉट लगाए.''
उनके पिता किसान (वीर बहादुर सिंह) हैं जिन्हें राइफल एकत्रित करने का शौक है और वो निशानेबाज नवदीप सिंह राठौड़ के चचेरे भाई हैं जो बीते समय में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. इसी कारण वो काफी कम उम्र से इस खेल की ओर आकर्षित हो गए.''
ये भी पढ़ें- हमें निशानेबाजी में काफी उम्मीदें हैं: खेल मंत्री किरण रिजिजू
उन्होंने मध्य प्रदेश निशानेबाजी अकादमी से प्रशिक्षण लेकर अपना करियर शुरू किया लेकिन 2015 में पहले चयन ट्रायल में असफल रहे. उन्हें इसी साल अपने जूनियर राष्ट्रीय पदार्पण में गलत उपकरण इस्तेमाल करने के लिए एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया था.