पेरिस : गाएल मोंफिल्स ने कलाई की चोट के कारण फ्रेंच ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है. मोंफिल्स को तीसरे दौर में जगह बनाने के लिए गुरुवार शाम छठी वरीयता प्राप्त होल्गर रूण से खेलना था, लेकिन चोट के कारण उन्होंने आगे खेलने से मना कर दिया है. गाएल मोंफिल्स ने अपने पहले दौर की जीत को रौलां-गैरो में अपनी शीर्ष जीत बताया था. वह मंगलवार के दिन असाधारण तीन घंटे 47 मिनट तक चले पहले दौर के रोलरकोस्टर मैच के शारीरिक कुशलता का परिचय दिया था, लेकिन उनकी बाईं कलाई पर लगी चोट ने उन्हें अपने खेल को आगे भी जारी रखने में असमर्थ बना दिया.
मोंफिल्स को तीसरे दौर में जगह बनाने के लिए गुरुवार शाम छठी वरीयता प्राप्त होल्गर रूण से खेलना था. इसके पहले ही गाएल मोंफिल्स ने अपना नाम वापस लेने की घोषणा कर दी.
गाएल मोंफिल्स बोले-
"शारीरिक रूप से मैं बिल्कुल ठीक हूं. मैं आज सुबह काफी खुश था. मैं काफी अच्छे से उठा, लेकिन मेरी कलाई में एक समस्या थी, जिसे मैं खुद दूर नहीं कर सकते. इसलिए आगे नहीं खेल पा रहे हैं. डॉक्टर कहते हैं कि इस तरह की चोट के साथ खेलना अच्छा नहीं था. कल खेलना वास्तव में बहुत जोखिम भरा था, और फिर आज की हालत देखकर वह रुकना चाहते हैं, ताकि कोई और समस्या न हो."
चोट उनकी बाईं कलाई के टीएफसीसी में है. मोंफिल्स अनिश्चित है कि वह कितने समय तक खेल के मैदान से बाहर रहेंगे. लेकिन उन्हें ग्रास-कोर्ट सीजन के लिए वापसी करने की पूरी उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें |
--आईएएनएस