ETV Bharat / sports

French Open: फाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बने कैस्पर, 13 बार के चैंपियन नडाल से होगी भिड़ंत - टेनिस

दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी रूड ने सेमीफाइनल में क्रोएशिया की मारिन सिलिच को 3-6, 6-4, 6-2, 6-2 से हराया. सेमीफाइनल में ड्रामा भी देखने को मिला, जब एक प्रदर्शनकारी कोर्ट में दौड़कर आई और खुद को नेट से बांध लिया.

French Open 2022 Final  French Open  Rafael Nadal  Casper Roode  Tennis story  sports story  Sports and Recreation  कैस्पर रूड  फ्रेंच ओपन 2022  राफेल नडाल  टेनिस  Tennis
French Open 2022 Final
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 10:32 PM IST

नई दिल्ली: आठवीं वरीयता प्राप्त कैस्पर रूड ने पहले सेट में पिछड़ने के बावजूद सेमीफाइनल मुकाबले में मारिन सिलिक को हराकर साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन के फाइनल में प्रवेश किया. इसके साथ ही वह किसी ग्रैंडस्लैम के खिताबी मुकाबले में पहुंचने वाले नार्वे के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. रूड का सामना अब रविवार को 13 बार रोलां गैरों में जीत हासिल कर चुके स्पेन के राफेल नडाल से होगा.

रूड ने क्रोएशिया के सिलिक को 3-6, 6-4, 6-2, 6-2 से मात दी. इस जीत से रूड यह ग्रैंडस्लैम खत्म होने के बाद जारी होने वाली नवीनतम रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ छठे स्थान पर पहुंच जाएंगे. हालांकि, रूड के लिए खिताब की राह आसान नहीं होगी, क्योंकि नडाल लाल बजरी के बादशाह हैं और उन्हें क्ले कोर्ट पर हराना इतना सरल नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: French Open: इगा स्विएटेक ने दूसरी बार फ्रेंच ओपन जीता, 18 साल की कोको गॉफ को हराया

दूसरी ओर, नडाल भी अपने 22वें ग्रैंडस्लैम की तलाश में उतरेंगे. अगर स्पेनिश खिलाड़ी यहां जीत हासिल करने में सफल रहते हैं तो वह इस साल लगातार दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम कर लेंगे. नडाल ने इससे पहले आस्ट्रेलियन ओपन में भी जीत हासिल की थी. वह 21 ग्रैंडस्लैम के साथ पहले ही विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविक और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को पीछे छोड़ चुके हैं. अगर नडाल 22वां ग्रैंडस्लैम जीतने में सफल रहे तो वह इन दोनों खिलाड़ियों से दो कदम आगे निकल जाएंगे.

नडाल को अपना आदर्श मानने वाले रूड ने कहा, मैं जब भी राफा की ओर देखता हूं तो लगता है कि कोर्ट में किस प्रकार का बर्ताव करना चाहिए. वह कभी भी हार नहीं मानते और न ही हार पर कोई शिकायत करते हैं. वह जीवन भर मेरे आदर्श रहे हैं. वह बिग थ्री के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके खिलाफ मैंने कोई मैच नहीं खेला है.

यह भी पढ़ें: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने स्विट्जरलैंड के खिलाफ 4-3 से जीत दर्ज की

रूड ने कहा, मुझे लगता है नडाल से भिड़ने का यही सही समय है. उनके खिलाफ ग्रैंड स्लैम फाइनल में खेलना एक शानदार अनुभव होगा. इससे पहले शुक्रवार को नडाल 14वीं बार पेरिस में फाइनल में पहुंचे थे. उनके खिलाफ खेल रहे एलेक्जेंडर ज्वेरेव चोट की वजह से कोर्ट में गिर पड़े थे. उनके टखने की चोट के कारण मैच छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था.

नडाल तब मैच में 7-6 (10/8), 6-6 से आगे थे. यह मैच दिलचस्प हो चला था, जब 25 वर्षीय दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी ज्वेरेव मैदान में गिर पड़े. नडाल का यह ओवरऑल 30वां ग्रैंड स्लैम फाइनल होगा. उनके पास रोलैंड गैरोस में सबसे उम्रदराज पुरुष चैंपियन बनने और रिकॉर्ड 22वां ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका है.

नई दिल्ली: आठवीं वरीयता प्राप्त कैस्पर रूड ने पहले सेट में पिछड़ने के बावजूद सेमीफाइनल मुकाबले में मारिन सिलिक को हराकर साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन के फाइनल में प्रवेश किया. इसके साथ ही वह किसी ग्रैंडस्लैम के खिताबी मुकाबले में पहुंचने वाले नार्वे के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. रूड का सामना अब रविवार को 13 बार रोलां गैरों में जीत हासिल कर चुके स्पेन के राफेल नडाल से होगा.

रूड ने क्रोएशिया के सिलिक को 3-6, 6-4, 6-2, 6-2 से मात दी. इस जीत से रूड यह ग्रैंडस्लैम खत्म होने के बाद जारी होने वाली नवीनतम रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ छठे स्थान पर पहुंच जाएंगे. हालांकि, रूड के लिए खिताब की राह आसान नहीं होगी, क्योंकि नडाल लाल बजरी के बादशाह हैं और उन्हें क्ले कोर्ट पर हराना इतना सरल नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: French Open: इगा स्विएटेक ने दूसरी बार फ्रेंच ओपन जीता, 18 साल की कोको गॉफ को हराया

दूसरी ओर, नडाल भी अपने 22वें ग्रैंडस्लैम की तलाश में उतरेंगे. अगर स्पेनिश खिलाड़ी यहां जीत हासिल करने में सफल रहते हैं तो वह इस साल लगातार दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम कर लेंगे. नडाल ने इससे पहले आस्ट्रेलियन ओपन में भी जीत हासिल की थी. वह 21 ग्रैंडस्लैम के साथ पहले ही विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविक और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को पीछे छोड़ चुके हैं. अगर नडाल 22वां ग्रैंडस्लैम जीतने में सफल रहे तो वह इन दोनों खिलाड़ियों से दो कदम आगे निकल जाएंगे.

नडाल को अपना आदर्श मानने वाले रूड ने कहा, मैं जब भी राफा की ओर देखता हूं तो लगता है कि कोर्ट में किस प्रकार का बर्ताव करना चाहिए. वह कभी भी हार नहीं मानते और न ही हार पर कोई शिकायत करते हैं. वह जीवन भर मेरे आदर्श रहे हैं. वह बिग थ्री के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके खिलाफ मैंने कोई मैच नहीं खेला है.

यह भी पढ़ें: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने स्विट्जरलैंड के खिलाफ 4-3 से जीत दर्ज की

रूड ने कहा, मुझे लगता है नडाल से भिड़ने का यही सही समय है. उनके खिलाफ ग्रैंड स्लैम फाइनल में खेलना एक शानदार अनुभव होगा. इससे पहले शुक्रवार को नडाल 14वीं बार पेरिस में फाइनल में पहुंचे थे. उनके खिलाफ खेल रहे एलेक्जेंडर ज्वेरेव चोट की वजह से कोर्ट में गिर पड़े थे. उनके टखने की चोट के कारण मैच छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था.

नडाल तब मैच में 7-6 (10/8), 6-6 से आगे थे. यह मैच दिलचस्प हो चला था, जब 25 वर्षीय दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी ज्वेरेव मैदान में गिर पड़े. नडाल का यह ओवरऑल 30वां ग्रैंड स्लैम फाइनल होगा. उनके पास रोलैंड गैरोस में सबसे उम्रदराज पुरुष चैंपियन बनने और रिकॉर्ड 22वां ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.