कनापोलिस (अमेरिका) : फॉर्मूला वन टीम हास के ये दोनों ड्राइवर एक साथ अपने चौथे सत्र में जूझते रहे हैं और अभी तक हुई 11 रेस में केवल तीन अंक ही जुटा सके हैं.वहीं टीम हास ने कहा कि वो अगले साल मैगनसेन और ग्रोसजीन की जगह दूसरे ड्राइवर रखेगी.
हास के टीम प्रमुख गुएनथेर स्टेनर ने कहा, ''मैं रोमेन और केविन दोनों को शुक्रिया करना चाहूंगा जिन्होंने पिछले कुछ सत्र में हास फार्मूला वन टीम के लिये मेहनत की और प्रतिबद्धता दिखायी.''
हास में ग्रोसजेन का करियर 2016 में आशाजनक रूप से शुरू हुआ जब उन्होंने सीजन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री में छठा और फिर बहरीन में पांचवां स्थान हासिल किया.
इन दोनों के जाने से अनुभवी ड्राइवर सर्गियो पेरेज और निको हुल्केनबर्ग की जोड़ी के लिए दरवाजा खुल जाएगा. पेरेज सत्र के अंत में रेसिंग प्वाइंट को छोड़ रहे हैं ताकि चार बार के फॉर्मूला वन चैम्पियन सेबेस्टियन वेटल टीम से जुड़ सकें. हुल्केनबर्ग इस साल रेनॉ में अपना स्थान गंवा बैठे थे. दो सप्ताह पहले जर्मनी के आइफेल जीपी में आठवें स्थान पर रहा जब स्ट्रोक बीमार था.