ETV Bharat / sports

पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला और कैब अध्यक्ष अविषेक डालमिया कोरोना पॉजिटिव

पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला और कैब अध्यक्ष अविषेक डालमिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शुक्ला घर में ही पृथकवास पर हैं, जबकि डालमिया को पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Former cricketer Laxmi Ratan Shukla  Laxmi Ratan Shukla infected with covid  Cab chairman Avishek Dalmiya  Avishek Dalmiya infected with covid  covid case  Sports News  पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला  कैब अध्यक्ष अविषेक डालमिया  कोरोना पॉजिटिव
Laxmi and Avishek infected with covid
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 3:48 PM IST

कोलकाता: पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने मंगलवार को कहा कि उनका कोविड-19 के लिए किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है. पश्चिम बंगाल सरकार के पूर्व मंत्री शुक्ला ने कहा कि वह घर पर ही पृथकवास पर हैं.

बंगाल रणजी टीम के पूर्व कप्तान शुक्ला ने पीटीआई से कहा, मुझे कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है और मैं घर पर ही पृथकवास पर हूं. मुझे तेज बुखार है और चिकित्सकों की सलाह का अनुसरण कर रहा हूं. मेरे परिवार के अन्य सदस्य स्वस्थ हैं.

यह भी पढ़ें: सौराष्ट्र के लिए आठ रणजी मैच खेलने वाले अंबाप्रतापसिंह का कोरोना से निधन

पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी कहा है कि उनका, उनकी पत्नी, पिता और स्टाफ के कई सदस्यों का कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आया है.

डालमिया कोविड-19 पॉजिटिव

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंगलवार को शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. डालमिया ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि उनमें बुखार जैसे कोविड-19 के लक्षण नजर आ रहे थे और उनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, एहतियाती कदम के तौर पर उन्हें वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्हें मोनोकलोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी दी जाएगी और अभी उनकी स्थिति स्थिर है.

यह भी पढ़ें: कोविड के कई मामलों के कारण ऑस्ट्रेलिया की घरेलू लीग प्रभावित

पिछले हफ्ते भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को भी पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनका चार दिन तक उपचार चला था. पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की मौत के बाद इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 19,794 हो गई है. कुल सक्रिय मामले 20,186 हैं.

कोलकाता: पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने मंगलवार को कहा कि उनका कोविड-19 के लिए किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है. पश्चिम बंगाल सरकार के पूर्व मंत्री शुक्ला ने कहा कि वह घर पर ही पृथकवास पर हैं.

बंगाल रणजी टीम के पूर्व कप्तान शुक्ला ने पीटीआई से कहा, मुझे कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है और मैं घर पर ही पृथकवास पर हूं. मुझे तेज बुखार है और चिकित्सकों की सलाह का अनुसरण कर रहा हूं. मेरे परिवार के अन्य सदस्य स्वस्थ हैं.

यह भी पढ़ें: सौराष्ट्र के लिए आठ रणजी मैच खेलने वाले अंबाप्रतापसिंह का कोरोना से निधन

पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी कहा है कि उनका, उनकी पत्नी, पिता और स्टाफ के कई सदस्यों का कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आया है.

डालमिया कोविड-19 पॉजिटिव

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंगलवार को शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. डालमिया ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि उनमें बुखार जैसे कोविड-19 के लक्षण नजर आ रहे थे और उनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, एहतियाती कदम के तौर पर उन्हें वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्हें मोनोकलोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी दी जाएगी और अभी उनकी स्थिति स्थिर है.

यह भी पढ़ें: कोविड के कई मामलों के कारण ऑस्ट्रेलिया की घरेलू लीग प्रभावित

पिछले हफ्ते भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को भी पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनका चार दिन तक उपचार चला था. पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की मौत के बाद इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 19,794 हो गई है. कुल सक्रिय मामले 20,186 हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.