रियो डी जनेरियो : ब्राजील के पूर्व अंतरराष्ट्रीय गोलकीपर डिएगो अल्वेस सेल्टा विगो से जुड़ गए हैं. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार जनवरी में रियो डी जनेरियो की दिग्गज कंपनी फ्लैमेंगो से अलग होने के बाद 37 वर्षीय खिलाड़ी ने छह महीने के अनुबंध पर सहमति जताई है. ब्राजील के लिए 10 बार खेलने वाले अल्वेस 2007 से 2011 तक स्पेन के अल्मेरिया और फिर 2011 से 2017 तक वालेंसिया के साथ खेले. उनका रिकॉर्ड 26 पेनल्टी सेव का है.
एटलेटिका माइनिरो के साथ की थी शुरूआत
डिएगो अल्वेस ( Diego Alves ) का जन्म रियो डी जनेरियो ( Rio De Janeiro ) में हुआ था. उन्होंने क्लब एटलेटिको माइनिरो ( Atletico Mineiro ) में पेशेवर फुटबॉल खेलने की शुरुआत की. वह 24 जुलाई 2007 को यूडी अल्मेरिया चले गए. अल्वेस ने 13 सितंबर 2011 को के.आर.सी. के खिलाफ वालेंसिया के लिए पदार्पण किया था. अल्वेस दूसरे चैंपियंस लीग ग्रुप स्टेज मैच में चेल्सी के लिए खेलते दिखाई दिए.
ये खिलाड़ी हैं टॉप पेनल्टी सेवर
सामी हंडानोविक ( Sami Handanovic ) ने 38 पेनल्टी गोल सेव किए हैं. वो डोमजेल, जगोरजे, उडीनीज, ट्रेविसो, रिमिनी, इंटर मिलान के लिए खेले हैं. जियानलुइगी बफन ने 30 पेनल्टी गोल सेव किये हैं वो पर्मा, जुवेंटस, पीएसजी के लिए खेले हैं. डिएगो अल्वेस ने एटलेटिको माइनिरो, अल्मेरिया, वालेंसिया, फ्लेमेंगो के लिए खेलते हुए 26 पेनल्टी गोल सेव किये हैं. मैनुअल नेउर ने 25 पेनल्टी गोल सेव किये हैं जो शाल्के, बायर्न म्यूनिख के लिए खेले हैं.
(आईएएनएस)