ETV Bharat / sports

आर्थिक मुश्किल में फंसे वुशू चैम्पियन को रिजिजू से मिली मदद

author img

By

Published : Jul 30, 2020, 3:34 PM IST

कोविड-19 के चलेत आर्थिक तंगी के कारण परिवार चलाने के लिए मजदूरी करने को विवश हरियाणा की राष्ट्रीय वुशू चैम्पियन शिक्षा को केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू से पांच लाख रुपये की मदद मिली है.

Union Sports Minister Kiren Rijiju
Union Sports Minister Kiren Rijiju

नई दिल्ली : 22 साल की शिक्षा ने राज्य स्तर पर वुशू चैम्पियनशिप में कुल 24 स्वर्ण पदक अपने नाम किए. उन्हें यह मदद पंडित दिनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय फंड से दी गई है.

Wushu
राष्ट्रीय वुशू चैम्पियन शिक्षा

स्पोर्ट्स साइंस में बीएससी कर रहीं शिक्षा ने अपने रोहतक स्थित घर से बात करते हुए कहा कि वह खेल मंत्री की आभारी हैं और उम्मीद करती हैं कि वह जल्दी से जल्दी ट्रेनिंग पर लौटेंगी.

उन्होंने कहा, "मेरे पास खेल मंत्री द्वारा की गई मदद और इस मुश्किल समय में पांच लाख रुपये भेजने के लिए कोई शब्द नहीं है. मैं जल्दी से जल्दी ट्रेनिंग पर लौटूंगी. मैं आप सभी से वादा करती हूं कि मैं अपने देश के लिए स्वर्ण पदक जीतूंगी."

  • Union Sports Minister @KirenRijiju has sanctioned a sum of Rs 5 lakhs to Shiksha, a national Wushu champion from #Haryana, who came under severe financial distress amid the #COVID19 pandemic & had to quit her training and take up a job as a farm labourer to support her family. pic.twitter.com/ElWyANXk1i

    — IANS Tweets (@ians_india) July 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, "मेरा सपना अपने देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने का है और मेरे माता-पिता ने मुझे यहां तक पहुंचाने के लिए काफी कुछ किया है. दुर्भाग्यवश इस महामारी ने चीजों को रोक दिया था और मेरी ट्रेनिंग रुक गई थी इसलिए मुझे अपने माता-पिता की मदद करने के लिए मजदूरी करनी पड़ी. एक बार जब ये सब खत्म हो जाए तो मैं दोबारा ट्रेनिंग पर लौटूंगी क्योंकि मेरा एक मात्र लक्ष्य अपने देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना है."

नई दिल्ली : 22 साल की शिक्षा ने राज्य स्तर पर वुशू चैम्पियनशिप में कुल 24 स्वर्ण पदक अपने नाम किए. उन्हें यह मदद पंडित दिनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय फंड से दी गई है.

Wushu
राष्ट्रीय वुशू चैम्पियन शिक्षा

स्पोर्ट्स साइंस में बीएससी कर रहीं शिक्षा ने अपने रोहतक स्थित घर से बात करते हुए कहा कि वह खेल मंत्री की आभारी हैं और उम्मीद करती हैं कि वह जल्दी से जल्दी ट्रेनिंग पर लौटेंगी.

उन्होंने कहा, "मेरे पास खेल मंत्री द्वारा की गई मदद और इस मुश्किल समय में पांच लाख रुपये भेजने के लिए कोई शब्द नहीं है. मैं जल्दी से जल्दी ट्रेनिंग पर लौटूंगी. मैं आप सभी से वादा करती हूं कि मैं अपने देश के लिए स्वर्ण पदक जीतूंगी."

  • Union Sports Minister @KirenRijiju has sanctioned a sum of Rs 5 lakhs to Shiksha, a national Wushu champion from #Haryana, who came under severe financial distress amid the #COVID19 pandemic & had to quit her training and take up a job as a farm labourer to support her family. pic.twitter.com/ElWyANXk1i

    — IANS Tweets (@ians_india) July 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, "मेरा सपना अपने देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने का है और मेरे माता-पिता ने मुझे यहां तक पहुंचाने के लिए काफी कुछ किया है. दुर्भाग्यवश इस महामारी ने चीजों को रोक दिया था और मेरी ट्रेनिंग रुक गई थी इसलिए मुझे अपने माता-पिता की मदद करने के लिए मजदूरी करनी पड़ी. एक बार जब ये सब खत्म हो जाए तो मैं दोबारा ट्रेनिंग पर लौटूंगी क्योंकि मेरा एक मात्र लक्ष्य अपने देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.