ETV Bharat / sports

FIFA World Cup 2022 Senegal vs Netherlands : नीदरलैंड का जीत से आगाज, कांटे की जंग में सेनेगल को दी मात

अल थुमामा स्टेडियम में हुए ग्रुप-ए के एक मुकाबले में नीदरलैंड ने सेनेगल को 2-0 से पराजित किया. नीदरलैंड की जीत के हीरो फॉर्वर्ड कोडी गेक्पो और सबस्टीट्यूट प्लेयर डेवी क्लासेन रहे. दोनों ने मैच में नीदरलैंड के लिए एक-एक गोल दागा.

FIFA World Cup 2022 Senegal vs Netherlands
नीदरलैंड का जीत से आगाज, कांटे की जंग में सेनेगल को दी मात
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 9:40 PM IST

Updated : Nov 22, 2022, 6:32 AM IST

दोहाः फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का तीसरा मैच सेनेगल और नीदरलैंड्स (Senegal vs Netherlands ) के बीच अल थमुमा स्टेडियम में हुआ. ग्रुप ए का ये दूसरा मैच था. फीफा वर्ल्ड कप 2022 के चौथे मुकाबले में सेनेगल का सामना नीदरलैंड से हुआ. सोमवार को (21 नवंबर) को अल थुमामा स्टेडियम में हुए ग्रुप-ए के एक मुकाबले में नीदरलैंड ने सेनेगल को 2-0 से पराजित किया. नीदरलैंड की जीत के हीरो फॉर्वर्ड कोडी गेक्पो और सबस्टीट्यूट प्लेयर डेवी क्लासेन रहे. दोनों ने मैच में नीदरलैंड के लिए एक-एक गोल दागा.

FIFA World Cup 2022 Senegal vs Netherlands
गोल के बाद जश्न मनाते नीदरलैंड्स के खिलाड़ी.

पहले हाफ में दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर पाईं. हालांकि सेनेगल को गोल करने के लिए इस हाफ में डच टीम की तुलना में कई मौके मिले. इस दौरान सेनेगल के एक-दो शॉट टारेगट पर रहे लेकिन गोलकीपर ने शानदार बचाव करते हुए सेनेगल को निराश कर दिया. नीदरलैंड ने भी गोलपोस्ट की ओर काफी शॉट लगाए लेकिन उसका एक भी शॉट टारगेट पर नहीं रहा. यानी कि पहला हाफ 0-0 से बराबर रहा था.

FIFA World Cup 2022 Senegal vs Netherlands
गोल के बाद जश्न मनाते नीदरलैंड्स के खिलाड़ी.

दूसरे हाफ के अंत में सेनेगल ने खोया मोमेंटम: दूसरे हाफ में भी शुरुआती 33 मिनट तक दोनों टीमें गोल नहीं कर पाई थीं. तब ऐसा लग रहा था कि मुकाबला गोलरहित ड्रॉ पर छूट सकता है. नीदरलैंड 84वें मिनट में कोडी गेक्पो ने गोल कर दिया. उन्होंने फ्रैंकी डी जॉन्ग के एक बेहतरीन क्रॉस पर हेडर के जरिए गोल दागा. इस झटके से सेनेगल की टीम उबर नहीं पाई. इंजरी टाइम के आखिरी मिनट में सबस्टीट्यूट प्लेयर डेवी क्लासेन ने शानदार गोल करके सेनेगल की हार का अंतर थोड़ा बड़ा कर दिया.

फीफा विश्व कप 2022 पहले मैच में 20 नवंबर को इक्वाडोर ने कतर को 2-0 से हराया था. सेनेगल फीफा रैंकिंग में 18वें और नीदरलैंड्स 8वें स्थान पर है. नीदरलैंड्स ने अपने पिछले आठ मैच में जीत दर्ज की है. सेनेगल का ये तीसरा विश्व कप है. सेनेगल ने 2002 और 2018 में अपने पहले मैचों में जीत दर्ज की है. उसने 2002 में फ्रांस को 1-0 से हराया था और 2018 में पोलैंड को 2-1 से हराया था.

हेड टू हेड

सेनेगल ने अपने पिछले छह मैचों में से तीन मैचों में जीत दर्ज की है और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है. दो मैच ड्रॉ हुए हैं. वहीं नीदरलैंड्स ने छह में से चार मैच में जीत दर्ज की है और दो मैच ड्रॉ हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- IOA मतदाता सूची में महिलाओं की संख्या अधिक, अभिनेता राहुल बोस भी करेंगे मतदान


सेनेगल की संभावित टीम

ई मेंडी, सबली, कौलिबली, डायलो, बलो-टूरे, पी सर्र, एन मेंडी, ग्यूए, डियाटा, दीया, आई सर्र.

नीदरलैंड्स संभावित टीम

पसवीर, टिम्बर, डी लिग्ट, वैन डिज्क, डमफ्रीज, एफ डी जोंग, टेलर, एके, गक्पो, बर्गविजन, जानसेन.

दोहाः फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का तीसरा मैच सेनेगल और नीदरलैंड्स (Senegal vs Netherlands ) के बीच अल थमुमा स्टेडियम में हुआ. ग्रुप ए का ये दूसरा मैच था. फीफा वर्ल्ड कप 2022 के चौथे मुकाबले में सेनेगल का सामना नीदरलैंड से हुआ. सोमवार को (21 नवंबर) को अल थुमामा स्टेडियम में हुए ग्रुप-ए के एक मुकाबले में नीदरलैंड ने सेनेगल को 2-0 से पराजित किया. नीदरलैंड की जीत के हीरो फॉर्वर्ड कोडी गेक्पो और सबस्टीट्यूट प्लेयर डेवी क्लासेन रहे. दोनों ने मैच में नीदरलैंड के लिए एक-एक गोल दागा.

FIFA World Cup 2022 Senegal vs Netherlands
गोल के बाद जश्न मनाते नीदरलैंड्स के खिलाड़ी.

पहले हाफ में दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर पाईं. हालांकि सेनेगल को गोल करने के लिए इस हाफ में डच टीम की तुलना में कई मौके मिले. इस दौरान सेनेगल के एक-दो शॉट टारेगट पर रहे लेकिन गोलकीपर ने शानदार बचाव करते हुए सेनेगल को निराश कर दिया. नीदरलैंड ने भी गोलपोस्ट की ओर काफी शॉट लगाए लेकिन उसका एक भी शॉट टारगेट पर नहीं रहा. यानी कि पहला हाफ 0-0 से बराबर रहा था.

FIFA World Cup 2022 Senegal vs Netherlands
गोल के बाद जश्न मनाते नीदरलैंड्स के खिलाड़ी.

दूसरे हाफ के अंत में सेनेगल ने खोया मोमेंटम: दूसरे हाफ में भी शुरुआती 33 मिनट तक दोनों टीमें गोल नहीं कर पाई थीं. तब ऐसा लग रहा था कि मुकाबला गोलरहित ड्रॉ पर छूट सकता है. नीदरलैंड 84वें मिनट में कोडी गेक्पो ने गोल कर दिया. उन्होंने फ्रैंकी डी जॉन्ग के एक बेहतरीन क्रॉस पर हेडर के जरिए गोल दागा. इस झटके से सेनेगल की टीम उबर नहीं पाई. इंजरी टाइम के आखिरी मिनट में सबस्टीट्यूट प्लेयर डेवी क्लासेन ने शानदार गोल करके सेनेगल की हार का अंतर थोड़ा बड़ा कर दिया.

फीफा विश्व कप 2022 पहले मैच में 20 नवंबर को इक्वाडोर ने कतर को 2-0 से हराया था. सेनेगल फीफा रैंकिंग में 18वें और नीदरलैंड्स 8वें स्थान पर है. नीदरलैंड्स ने अपने पिछले आठ मैच में जीत दर्ज की है. सेनेगल का ये तीसरा विश्व कप है. सेनेगल ने 2002 और 2018 में अपने पहले मैचों में जीत दर्ज की है. उसने 2002 में फ्रांस को 1-0 से हराया था और 2018 में पोलैंड को 2-1 से हराया था.

हेड टू हेड

सेनेगल ने अपने पिछले छह मैचों में से तीन मैचों में जीत दर्ज की है और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है. दो मैच ड्रॉ हुए हैं. वहीं नीदरलैंड्स ने छह में से चार मैच में जीत दर्ज की है और दो मैच ड्रॉ हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- IOA मतदाता सूची में महिलाओं की संख्या अधिक, अभिनेता राहुल बोस भी करेंगे मतदान


सेनेगल की संभावित टीम

ई मेंडी, सबली, कौलिबली, डायलो, बलो-टूरे, पी सर्र, एन मेंडी, ग्यूए, डियाटा, दीया, आई सर्र.

नीदरलैंड्स संभावित टीम

पसवीर, टिम्बर, डी लिग्ट, वैन डिज्क, डमफ्रीज, एफ डी जोंग, टेलर, एके, गक्पो, बर्गविजन, जानसेन.

Last Updated : Nov 22, 2022, 6:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.