सर्किट डे स्पा (बेल्जियम) : फ्रांस के रहने वाले 22 साल के एफ-2 रेसर एंथनी हर्बट, बेल्जियम ग्रां प्री के दौरान एक हादसे के शिकार हो गए. रेस के दौरान बुरी तरह दुर्घटना ग्रस्त होने के कारण उनकी मौत हो गई.
एफआईए ने एंथनी की हादसे के दौरान हुई मौत की आधीकारिक पुष्टि की है. एफआईए ने एक बयान जारी कर कहा, ' रेस के दौरान हर्बट की कार पहले बैरियर से टकराई और फिर पीछे से तेज रफ्तार से आ रही दूसरी रेस कार से. कार नबंर-12 के अमेरिकी ड्राइवर हुआन मनुएल कोर्रेया जो यूएस के हैं उनका इलाज चल रहा है और वहीं कार नबंर-20 के ड्राइवर गिउलिअनो अलेसी को मेडिकल सेंटर से फिट घोषित करके वापस भेज दिया गया है.'
-
Anthoine was a fantastic driver who had a bright future ahead of him.
— Formula 2 (@FIA_F2) August 31, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
He was kind to everyone, always smiling, and his positive attitude was infectious.
Full statement from F1, F2 and F3: https://t.co/e7tz7Qv8Oc
Out of respect, Sunday's F2 Sprint Race has been cancelled. pic.twitter.com/mvQzUxuGWi
">Anthoine was a fantastic driver who had a bright future ahead of him.
— Formula 2 (@FIA_F2) August 31, 2019
He was kind to everyone, always smiling, and his positive attitude was infectious.
Full statement from F1, F2 and F3: https://t.co/e7tz7Qv8Oc
Out of respect, Sunday's F2 Sprint Race has been cancelled. pic.twitter.com/mvQzUxuGWiAnthoine was a fantastic driver who had a bright future ahead of him.
— Formula 2 (@FIA_F2) August 31, 2019
He was kind to everyone, always smiling, and his positive attitude was infectious.
Full statement from F1, F2 and F3: https://t.co/e7tz7Qv8Oc
Out of respect, Sunday's F2 Sprint Race has been cancelled. pic.twitter.com/mvQzUxuGWi
कैसे हुई हादसे में मौत?
मेडिकल टीम मौका-ए-वार्दात पर पहुंची जिसके बाद एंथनी की हालत काफी नाजुक पाई गई. उनके दोनों पैरों में फैक्चर था और रीढ़ की हड्डी में काफी गेहरी चोट आई थी. एंथनी की हालत गंभीर देख उन्हें हैलीकॉपटर से अस्पताल ले जाया गया. उनकी सर्जरी हुई जिसके बाद भी उनकी जान नहीं बच सकी.
एंथनी के निधन की खबर के बाद फॉर्मूला 2 ने स्प्रिंट रेस को एंथनी के सम्मान में रद्द कर दिया. हालांकि फॉर्मूला 3 रेस को जारी रखने का फ़ैसला किया गया. फॉर्मूला रेस से जुड़े खिलाड़ियों ने एंथनी की मौत पर शोक ज़ाहिर किया है. रविवार को एफ 3 रेस से पहले एंथनी के लिए मौन रखा गया था.