लुसाने (स्विटजरलैंड): अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा है कि समिति ये मानकर चल रही है कि 2021 के टोक्यो ओलम्पिक में अंतरराष्ट्रीय दर्शक भी आएंगे.
बाक ने आईओसी के कार्यकारी बोर्ड की बुधवार को हुई वर्चुअल बैठक के बाद कहा, "हम इस आधार पर काम कर रहे हैं ताकि अंतरराष्ट्रीय दर्शक हों क्योंकि हमें उम्मीद है कि इस महाआयोजन के लिए विदेशों से लोग जापान पहुंचेंगे."
उन्होंने साथ ही कहा कि हालांकि अभी तक ये फैसला नहीं हुआ है कि स्टेडियम दर्शकों से पूरा भरा होगा, स्टेडियम की क्षमता के अनुसार दर्शक होंगे या ओलम्पिक के दौरान सामाजिक दूरियों का पालन करते हुए दर्शक होंगे.
बाक ने कहा, "हम ये नहीं जानते हैं कि क्या हम पूर्ण क्षमता के हिसाब से स्टेडियम को भर सकते हैं या अन्य उपायों को लागू करना होगा. हमने पिछले कुछ हफ्तों में जापान में कुछ लीगों में दर्शकों की अच्छी संख्या के साथ बहुत उत्साहजनक शुरुआत देखी है."
इसी बैठक में ये फैसला लिया गया कि अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) का 137वां सत्र 10 से 12 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा.
बाक ने 17 जुलाई को आईओसी के 136वें सत्र में कहा था कि वह दोबारा अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.