भोपाल : मध्यप्रदेश में आयोजित हो रहे सीनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप में इंडिया के स्टार स्विमर वीरधवल खड़े ने अपना ही रिकॉर्ड ब्रेक किया है 50 मीटर फ्री स्टाइल रेस, वीरधवल खड़े ने महज़ 22.44 के समय में पूरी की है. वीरधवल खड़े ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
वीरधवल खड़े ने आज 50 मीटर फ्री स्टाइल रेस में खुद का है रिकॉर्ड तोड़ा है. उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्होंने 22.47 रिकॉर्ड बनाया था लेकिन अब इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए उन्होंने 22.44 का रिकॉर्ड बनाया है.
सीनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप : श्रीहरि नटराज ने बैकस्ट्रोक में तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड
वीरधवल खड़े ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि इंडिया में सीनियर्स के लिए केवल एक ही इवेंट होता है जबकि 5 से 6 इवेंट्स होने चाहिए उन्होंने ये भी बताया कि 24 सितंबर से बेंगलुरु में होने वाली एशियन एज ग्रुप कंपटीशन की वो तैयारी कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस कंपटीशन में इंडिया को ज्यादा से ज्यादा मेडल मिलेंगे. वहीं उन्होंने टोक्यो ओलंपिक की भी तैयारी शुरू कर दी है.