ETV Bharat / sports

Exclusive: चेस ओलंपियाड की गोल्ड मेडल विजेता टीम का हिस्सा द्रोणवल्ली हरिका ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत - vishwanathan anand news

FIDE चेस ओलंपियाड में भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल जीता जिसके बाद भारतीय दल का हिस्सा रही द्रोणवल्ली हरिका से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

Dronavalli Harika
Dronavalli Harika
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 4:00 PM IST

हैदराबाद: ईटीवी भारत के साथ एक विशेष इंटरव्यू में भारत की स्टार शतरंज खिलाड़ी द्रोणवल्ली हरिका ने चेस ओलंपियाड टूर्नामेंट में टीम के सफर के बारे में बातचीत की.

FIDE चेस ओलंपियाड में भारत की टीम ने 30 अगस्त को अपना पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. हालांकि, पहले बार ओनलाइन हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत को रूस के साथ गोल्ड साझा करना पड़ा. जिसका कारण इंटरनेट की विफलता के बाद प्रभावित गेम के कारण हुई.

देखिए वीडियो

2014 में कांस्य पदक के बाद 2020 में स्वर्ण जीतने के बारे में कुछ बताएं ?

ये वास्तव में वास्तव में जादुई लगता है क्योंकि ये पहली बार है जब देश ने शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीता है. भारत की पहली स्वर्ण विजेता टीम का हिस्सा बनना हमेशा मेरे लिए यादगार रहेगा. मुझे ये भी उम्मीद है कि ये जीत भविष्य की पीढ़ियों को देश के लिए अधिक पदक जीतने के लिए प्रेरित करती रहेगी.

ये पहली बार था जब महामारी के कारण टूर्नामेंट को ऑनलाइन आयोजित किया गया था.

Dronavalli Harika
द्रोणवल्ली हरिका

ओलंपियाड को लेकर आपका अनुभव कैसे था और ये एक सामान्य खेल से कितना अलग था?

ऑनलाइन खेलना बोर्ड गेम से एकदम अलग था. ऑनलाइन चेस खेलना ज्यादा थका देने वाला था क्योंकि हमें लगातार कंप्यूटर स्क्रीन को देखना है और इसके साथ मैच करना है. लेकिन धीरे-धीरे हमें इसकी आदत होती जा रही है क्योंकि भविष्य की प्रतियोगिताओं को भी ऑनलाइन खेला जाएगा. इस अलग प्रारूप ने हमें घर से खुद को साबित करने का मौका दिया है. ये हमारे लिए बहुत सकारात्मक शुरुआत है.

ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में 160 से अधिक देशों ने भाग लिया. ऐसे में गोल्ड जीतना कितना कठिन था?

ये प्रतियोगिता कठिन है. आमतौर पर, जब हम बोर्ड पर खेलते हैं तो उसमें भाग लेने वाले हजारों लोग होते हैं. ये शतरंज के सबसे मजबूत टूर्नामेंटों में से एक है. हमने पूल डिवीजन में चीन के खिलाफ खेला और वो विश्व की सबसे मजबूत टीम हैं. उस जीत के बाद, हमने अपने आप पर विश्वास करना शुरू कर दिया. हमारी खेल भावना ने हमें अच्छी टीमों को हराने में मदद की.

Dronavalli Harika
द्रोणवल्ली हरिका

टूर्नामेंट में अपनी यात्रा और कोनेरू हंपी, हरि कृष्णा और अन्य साथियों के साथ अपनी पार्टनरशिप के बारे में बताएं?

हमारी टीम में 12 सदस्य थे और जिसमें से हम तीन तेलुगु राज्यों से हैं. हम वर्षों से एक दूसरे को जानते हैं क्योंकि हमने कई खेलों के लिए देश का प्रतिनिधित्व किया है. ये हमारे लिए बहुत गर्व का क्षण है कि हम तेलुगु राज्यों से हैं और देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

नेशन कप में मिली हार के बाद टीम के लिए वापसी करना कितना मुश्किल था?

राष्ट्र कप और ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड दो अलग-अलग शतरंज टूर्नामेंट हैं. हम जानते थे कि ओलंपियाड विशेष होगा और हमें इसे क्रैक करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. राष्ट्र कप के अनुभव ने हमें शतरंज ओलंपियाड में भी मदद की.

Dronavalli Harika
द्रोणवल्ली हरिका

भारत के जूनियर्स भी टूर्नामेंट में बहुत अच्छा खेले, तो आप शतरंज में भारत के भविष्य के बारे में क्या सोचते हैं?

मुझे लगता है कि जूनियर्स के लिए इस तरह के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेलना एक शानदार मौका था. मैं पूरी तरह से अलग-अलग ग्रुप की जगह सभी ग्रुप को एक साथ खेलने के निर्णय का समर्थन करती हूं. इससे उन्हें अपने खेल को बेहतर बनाने और भविष्य में बेहतर करने में मदद मिलेगी. और मुझे यकीन है कि वो देश के लिए चमत्कार करेंगे.

हैदराबाद: ईटीवी भारत के साथ एक विशेष इंटरव्यू में भारत की स्टार शतरंज खिलाड़ी द्रोणवल्ली हरिका ने चेस ओलंपियाड टूर्नामेंट में टीम के सफर के बारे में बातचीत की.

FIDE चेस ओलंपियाड में भारत की टीम ने 30 अगस्त को अपना पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. हालांकि, पहले बार ओनलाइन हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत को रूस के साथ गोल्ड साझा करना पड़ा. जिसका कारण इंटरनेट की विफलता के बाद प्रभावित गेम के कारण हुई.

देखिए वीडियो

2014 में कांस्य पदक के बाद 2020 में स्वर्ण जीतने के बारे में कुछ बताएं ?

ये वास्तव में वास्तव में जादुई लगता है क्योंकि ये पहली बार है जब देश ने शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीता है. भारत की पहली स्वर्ण विजेता टीम का हिस्सा बनना हमेशा मेरे लिए यादगार रहेगा. मुझे ये भी उम्मीद है कि ये जीत भविष्य की पीढ़ियों को देश के लिए अधिक पदक जीतने के लिए प्रेरित करती रहेगी.

ये पहली बार था जब महामारी के कारण टूर्नामेंट को ऑनलाइन आयोजित किया गया था.

Dronavalli Harika
द्रोणवल्ली हरिका

ओलंपियाड को लेकर आपका अनुभव कैसे था और ये एक सामान्य खेल से कितना अलग था?

ऑनलाइन खेलना बोर्ड गेम से एकदम अलग था. ऑनलाइन चेस खेलना ज्यादा थका देने वाला था क्योंकि हमें लगातार कंप्यूटर स्क्रीन को देखना है और इसके साथ मैच करना है. लेकिन धीरे-धीरे हमें इसकी आदत होती जा रही है क्योंकि भविष्य की प्रतियोगिताओं को भी ऑनलाइन खेला जाएगा. इस अलग प्रारूप ने हमें घर से खुद को साबित करने का मौका दिया है. ये हमारे लिए बहुत सकारात्मक शुरुआत है.

ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में 160 से अधिक देशों ने भाग लिया. ऐसे में गोल्ड जीतना कितना कठिन था?

ये प्रतियोगिता कठिन है. आमतौर पर, जब हम बोर्ड पर खेलते हैं तो उसमें भाग लेने वाले हजारों लोग होते हैं. ये शतरंज के सबसे मजबूत टूर्नामेंटों में से एक है. हमने पूल डिवीजन में चीन के खिलाफ खेला और वो विश्व की सबसे मजबूत टीम हैं. उस जीत के बाद, हमने अपने आप पर विश्वास करना शुरू कर दिया. हमारी खेल भावना ने हमें अच्छी टीमों को हराने में मदद की.

Dronavalli Harika
द्रोणवल्ली हरिका

टूर्नामेंट में अपनी यात्रा और कोनेरू हंपी, हरि कृष्णा और अन्य साथियों के साथ अपनी पार्टनरशिप के बारे में बताएं?

हमारी टीम में 12 सदस्य थे और जिसमें से हम तीन तेलुगु राज्यों से हैं. हम वर्षों से एक दूसरे को जानते हैं क्योंकि हमने कई खेलों के लिए देश का प्रतिनिधित्व किया है. ये हमारे लिए बहुत गर्व का क्षण है कि हम तेलुगु राज्यों से हैं और देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

नेशन कप में मिली हार के बाद टीम के लिए वापसी करना कितना मुश्किल था?

राष्ट्र कप और ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड दो अलग-अलग शतरंज टूर्नामेंट हैं. हम जानते थे कि ओलंपियाड विशेष होगा और हमें इसे क्रैक करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. राष्ट्र कप के अनुभव ने हमें शतरंज ओलंपियाड में भी मदद की.

Dronavalli Harika
द्रोणवल्ली हरिका

भारत के जूनियर्स भी टूर्नामेंट में बहुत अच्छा खेले, तो आप शतरंज में भारत के भविष्य के बारे में क्या सोचते हैं?

मुझे लगता है कि जूनियर्स के लिए इस तरह के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेलना एक शानदार मौका था. मैं पूरी तरह से अलग-अलग ग्रुप की जगह सभी ग्रुप को एक साथ खेलने के निर्णय का समर्थन करती हूं. इससे उन्हें अपने खेल को बेहतर बनाने और भविष्य में बेहतर करने में मदद मिलेगी. और मुझे यकीन है कि वो देश के लिए चमत्कार करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.