लंदन: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की याद में मौन रखने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) फुटबॉल प्रतियोगिता फिर से शुरू हो गई. जिसमें फुल्हम और एस्टन विला अपने मैच जीतने में सफल रहे. सिटी ग्राउंड में नॉटिघम फॉरेस्ट के कोच स्टीव कूपर और फुल्हम के कोच मार्को सिल्वा ने अपनी टीमों की तरफ से महारानी को पुष्पांजलि अर्पित की.
-
Together to pay tribute to Her Majesty Queen Elizabeth II. 🤍#NFOFUL pic.twitter.com/phKjPGnRc9
— Fulham Football Club (@FulhamFC) September 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Together to pay tribute to Her Majesty Queen Elizabeth II. 🤍#NFOFUL pic.twitter.com/phKjPGnRc9
— Fulham Football Club (@FulhamFC) September 16, 2022Together to pay tribute to Her Majesty Queen Elizabeth II. 🤍#NFOFUL pic.twitter.com/phKjPGnRc9
— Fulham Football Club (@FulhamFC) September 16, 2022
दूसरी तरफ विला पार्क में प्रकाश धुंधला कर दिया गया और महारानी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. बाद में एस्टन विला और साउथम्पटन के खिलाड़ियों के सामने 'गॉड सेव द किंग' गीत गाया गया. इन दोनों मैच में जब खेल 70वें मिनट में पहुंचा तो दर्शकों ने खड़े होकर महारानी की याद में तालियां बजाईं. महारानी का 70 साल तक राजगद्दी संभालने के बाद पिछले सप्ताह निधन हो गया था.
यह भी पढ़ें: Davis Cup: ऑगर अलियासिम से हारे विश्व के नंबर एक खिलाड़ी अल्काराज
फुल्हम ने पहले हाफ में पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में छह मिनट के अंदर तीन गोल करके नॉटिंघम फॉरेस्ट हो 3-2 से हराया जबकि एस्टन विला ने साउथम्पटन को 1-0 से पराजित किया.