ETV Bharat / sports

Para Badminton World Championship : पदार्पण मुकाबले में नित्या और मनीषा की आसान जीत - नित्या श्री

बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में नित्या श्री (Nitya Shri) और कृष्णा नागर (Krishna Nagar) नें मिश्रित युगल में जीत दर्ज की है. नित्या नें अपने पहले मैच में हांगकांग की लैम चिंग युंग का हराया. कृष्णा नागर ने पैरालंपिक चैंपियन हरा कर जीत दर्ज की.

Nitya Shri Krishna Nagar
नित्या श्री कृष्णा नागर
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 1:54 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 3:01 PM IST

टोक्यो: नित्या श्री और कृष्णा नागर की जोड़ी ने बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में मिश्रित युगल एसएच6 ग्रुप ए मैच में यास्मिना एइसा और इवान सेगुरा एस्कोबार की जोड़ी के खिलाफ सीधे गेम में 21-8, 21-9 से जीत दर्ज की. प्रतियोगिता में पदार्पण कर रही 17 साल की नित्या ने मंगलवार को महिला एकल एसएच6 के ग्रुप बी के अपने पहले मैच में हांगकांग की लैम चिंग युंग को सिर्फ 15 मिनट में 21-4, 21-4 से हराया.

आठ महीने बाद वापसी कर रहे पैरालंपिक चैंपियन और 2019 के कांस्य पदक विजेता नागर को पुरुष एकल एसएच6 के ग्रुड डी मैच में अमेरिका के माइल्स क्राजेवस्की को 17-21, 21-16, 21-17 से हराने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा. नागर ने कहा, 'माइल्स का खेल अब अलग लग रहा है. वह अधिक ताकतवर लग दिख रहे हैं और उसके शॉट में विविधता है. यह देखकर अच्छा लगा कि प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है. मुझे लगता है कि मुझे अब अधिक कड़ी मेहनत करनी होगी.'

इसे भी पढ़ें- सात्विक व चिराग ने जीता फ्रेंच ओपन बैडमिंटन का पुरुष युगल खिताब, चीनी ताइपे को हराया

पदार्पण कर रही एक अन्य भारतीय खिलाड़ी मनीषा रामदास ने भी महिला एकल के एसयू वर्ग के मुकाबले में स्पेन की क्रिस्टीना सेंडेज डि लेचिना तेजादा पर 21-10, 21-5 से आसान जीत दर्ज की. महिला एकल के अन्य मुकाबलों में दुनिया की नंबर एक और गत चैंपियन मानसी जोशी, पारूल परमार और मनदीप कौर पहले दिन आसान जीत दर्ज करने में सफल रहीं. बड़े नामों में पांच बार के विश्व चैंपियन और शीर्ष वरीय प्रमोद भगत, मनोज सरकार, सुहास यथिराज और नितीश कुमार ने भी एकतरफा जीत हासिल की. इस हफ्ते 22 स्पर्धाओं में 298 खिलाड़ी खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे. फाइनल रविवार को खेले जाएंगे.

(पीटीआई-भाषा)

टोक्यो: नित्या श्री और कृष्णा नागर की जोड़ी ने बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में मिश्रित युगल एसएच6 ग्रुप ए मैच में यास्मिना एइसा और इवान सेगुरा एस्कोबार की जोड़ी के खिलाफ सीधे गेम में 21-8, 21-9 से जीत दर्ज की. प्रतियोगिता में पदार्पण कर रही 17 साल की नित्या ने मंगलवार को महिला एकल एसएच6 के ग्रुप बी के अपने पहले मैच में हांगकांग की लैम चिंग युंग को सिर्फ 15 मिनट में 21-4, 21-4 से हराया.

आठ महीने बाद वापसी कर रहे पैरालंपिक चैंपियन और 2019 के कांस्य पदक विजेता नागर को पुरुष एकल एसएच6 के ग्रुड डी मैच में अमेरिका के माइल्स क्राजेवस्की को 17-21, 21-16, 21-17 से हराने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा. नागर ने कहा, 'माइल्स का खेल अब अलग लग रहा है. वह अधिक ताकतवर लग दिख रहे हैं और उसके शॉट में विविधता है. यह देखकर अच्छा लगा कि प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है. मुझे लगता है कि मुझे अब अधिक कड़ी मेहनत करनी होगी.'

इसे भी पढ़ें- सात्विक व चिराग ने जीता फ्रेंच ओपन बैडमिंटन का पुरुष युगल खिताब, चीनी ताइपे को हराया

पदार्पण कर रही एक अन्य भारतीय खिलाड़ी मनीषा रामदास ने भी महिला एकल के एसयू वर्ग के मुकाबले में स्पेन की क्रिस्टीना सेंडेज डि लेचिना तेजादा पर 21-10, 21-5 से आसान जीत दर्ज की. महिला एकल के अन्य मुकाबलों में दुनिया की नंबर एक और गत चैंपियन मानसी जोशी, पारूल परमार और मनदीप कौर पहले दिन आसान जीत दर्ज करने में सफल रहीं. बड़े नामों में पांच बार के विश्व चैंपियन और शीर्ष वरीय प्रमोद भगत, मनोज सरकार, सुहास यथिराज और नितीश कुमार ने भी एकतरफा जीत हासिल की. इस हफ्ते 22 स्पर्धाओं में 298 खिलाड़ी खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे. फाइनल रविवार को खेले जाएंगे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 2, 2022, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.