भोपाल : नेशनल स्विमिंग चैंम्पियनशिप के तीसरे दिन भी कई इवेंट आयोजित किए गए. आज महिला वर्ग के 50 मीटर बटरफ्लाई रेस में हरियाणा की दिव्या सजिता ने नेशनल रिकॉर्ड बनाया. दिव्या सजिता ने 28.33 सेकेंड में रेस पूरी की और गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने ईटीवी से खास बातचीत में बताया कि वे इवेंट से पहले काफी डरी हुई थीं.
यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE : नेशनल सीनियर स्विमिंग चैंपियनशिप के 400 मीटर मेडले रेस में शिवा एस बने गोल्ड मेडलिस्ट
2020 में टोक्यो ओलंपिक के बारे में भी उन्होंने कहा कि वे अगर इसी तरह मेहनत करती रहेंगी तो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर सकेंगी. आपको बता दें कि आज ये रेस जीतना दिव्या के लिए काफी महत्वपूर्ण था क्योंकि इसमें रिकॉर्ड बनाने के साथ ही दिव्या सजीता अब इंटरनेशनल गेम्स के लिए भी क्वालीफाई हो गई है.