नई दिल्ली: भारतीय शैली के भारतीय कुश्ती संघ (ISWAI) को खेल मंत्रालय से राष्ट्रीय खेल महासंघ (NSF) के रूप में आधिकारिक मान्यता मिल गई है और अब वो सरकार से आवश्यक धनराशि और सहयोग लेने का हकदार बन गया है.
ISWI ने शनिवार को जारी बयान में ये जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- विजेंदर सिंह का अजेय क्रम टूटा, रूसी मुक्केबाज अर्तिश लोपसान से हारे
बयान में कहा गया है, "खेल मंत्रालय ने हमें राष्ट्रीय खेल महासंघ के रूप में मान्यता प्रदान की है तथा अन्य महासंघों को जो सुविधाएं मिलती हैं अब वो भारतीय शैली के भारतीय कुश्ती संघ को भी मिलेंगी."
खेल मंत्रालय ने आठ मार्च के अपने आदेश में ISWAI को NSF के रूप में मान्यता प्रदान की थी. इस संघ का गठन 1958 में किया गया था और ये पिछले 60 वर्षों से अस्तित्व में है.