मुंबई: इथोपिया के देरारा हुरिसा ने रविवार को यहां कोर्स रेकॉर्ड बनाते हुए मुंबई मैराथन रेस- 2020 खिताब को दो घंटे आठ मिनट 9 सेकंड के समय के साथ अपने नाम किया.
मैराथन के 17वें सत्र में इथोपियाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा जहां पुरुष वर्ग के शीर्ष तीनों खिलाड़ी जबकि महिला वर्ग में शीर्ष पांच में चार धावक इसी देश की हैं.
ये भी पढ़े- मुंबई मैराथन के दौरान 7 धावकों को आया दिल का दौरा, 64 वर्षीय धावक की हुई मौत
इस जीत के लिए उन्हें 45,000 डॉलर जबकि कोर्स रेकॉर्ड के लिए 15,000 डॉलर मिलेंगे. हुरिसा ने अपने पूरे करियर में मिलाकर इतनी इनामी राशि नहीं जीती है.