नई दिल्ली : दिल्ली के जंतर-मंतर पर करीब 4 महीनों से पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. यह पहलवान रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हैं. गुरुवार 4 मई को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल इन पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंची और उनका हाल जाना. स्वाति मालीवाल ने भी पहलवानों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उन्हें न्याय मिलेगा. इतना ही नहीं उन्होंने दिल्ली पुलिस को लेकर नाराजगी भी जाहिर की है. इसके साथ ही स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को चेतावनी तक दे डाली.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के अनुसार, पहलवान विनेश फोगट और साक्षी मलिक ने उनसे दिल्ली पुलिस की शिकायत की है. पहलवानों का कहना है कि दिल्ली पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हें प्रताड़ित और तंग किया जा रहा था. इतना ही नहीं पहलवानों ने यह भी आरोप लगाया है कि जब दिल्ली पुलिस के कर्मचारी उनसे दुर्व्यवहार कर रहे थे. उस दौरान पुलिसकर्मी नशे में दुत थे. इसके चलते स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को गुंडा तक कह दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की इस तरह से गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने की शुरुआत 18 जनवरी 2023 से हुई थी. अब इस मामले को करीब 4 महीने हो गए हैं. इसमें देश के प्रमुख पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने बृज भूषण शरण सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जो कि रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष हैं. पहलवानों से मिलने पहुंची स्वाति मालीवाल ने पहलवानों की सुरक्षा के लिए चिंता जाहिर की और सवाल किया कि दिल्ली पुलिस बृजभूषण की सुरक्षा क्यों कर रही है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कह दिया कि दिल्ली पुलिस बृजभूषण को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है.
पढ़ें- Indian boxer Nishant Dev : यंग इंडियन बॉक्सर की वर्ल्ड मुक्केबाजी के प्री-क्वार्टर फाइनल में एंट्री
(आईएएनएस)