ETV Bharat / sports

CWG 2022: दीपिका-सौरव की जीत, मनप्रीत और सकिना मेडल से चूकीं - Manpreet Kaur

दीपिका पल्लीकल और सौरल घोषाल की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स के दूसरे राउंड में जगह बना ली है. उन्होंने वेल्स की एमिली विटलॉक और पीटर क्रीड की जोड़ी को 11-8, 11-4 से मात दी.

Commonwealth Games 2022  कॉमनवेल्थ गेम्स 2022  दीपिका पल्लीकल  सौरव घोषाल  स्क्वॉश स्पर्धा  पावर लिफ्टिंग  मनप्रीत कौर  सकीना खातून  Dipika Pallikal  Saurav Ghoshal  Squash Competition  Power Lifting  Manpreet Kaur  Sakina Khatoon
Commonwealth Games 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 दीपिका पल्लीकल सौरव घोषाल स्क्वॉश स्पर्धा पावर लिफ्टिंग मनप्रीत कौर सकीना खातून Dipika Pallikal Saurav Ghoshal Squash Competition Power Lifting Manpreet Kaur Sakina Khatoon
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 10:39 PM IST

बर्मिंघम: शीर्ष वरीयता प्राप्त दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की जोड़ी राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित युगल स्क्वॉश स्पर्धा के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई, जिन्होंने वेल्स के पीटर क्रीड और एमिली विटलॉक को 11-8 और 11-4 से हराया. पल्लीकल के दमदार फोर हैंड और घोषाल के कलात्मक बैक हैंड का वेल्स की टीम के पास कोई जवाब नहीं था.

इस भारतीय जोड़ी ने इस साल की शुरुआत में विश्व युगल खिताब जीता था और वे यहां स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार हैं. इससे पहले युवा सुनयना कुरूविला और अनाहत सिंह की जोड़ी महिला युगल स्पर्धा के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई. पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में उतरी सुनयना और 14 साल की अनाहत ने पहले मैच में येहेनी कुरूप्पू और चनित्मा सिनाली को सीधे गेम में 11-9, 11-4 से हराया. अनाहत ने महिला एकल वर्ग में भी एक दौर जीता और युगल में भी शानदार प्रदर्शन किया.

भारत की जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल की विश्व चैम्पियन जोड़ी भी इस वर्ग में खेल रही हैं और स्वर्ण की दावेदार है. अभय सिंह और वेलावन सेंथिलकुमार ने भी ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड्स के लुका रीच और जो चैपमैन को हराकर पुरुष युगल प्री-क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई. वहीं, मिश्रित युगल में जोशना चिनप्पा और हरिंदर पाल संधू की अनुभवी जोड़ी आस्ट्रेलिया के डोन्ना लोबान और कैमरन पिल्लै से 8-11, 9-11 से हारकर बाहर हो गई. इससे पहले कल सौरव घोषाल एकल वर्ग में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: वेल्स को हराकर लगातार चौथी बार कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

पावर लिफ्टिंग: महिला लाइटवेट फाइनल में पदक से चूकी मनप्रीत और सकीना

भारत की मनप्रीत कौर और सकीना खातून गुरुवार को राष्ट्रमंडल खेलों की पावर लिफ्टिंग स्पर्धा के महिला लाइटवेट फाइनल में क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहते हुए पदक से चूक गईं. मनप्रीत ने अपने पहले प्रयास में 87 और दूसरे प्रयास में 88 किग्रा वजन उठाया, लेकिन तीसरे प्रयास में 90 किग्रा वजन उठाने में नाकाम रहीं. मनप्रीत को 89.6 अंक मिले. दूसरी तरफ सकीना पहले प्रयास में 90 किग्रा वजन उठाने में नाकाम रहीं, लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने इस वजन को उठा लिया. उनका 93 किग्रा का तीसरा प्रयास नाकाम रहा. उन्हें 87.5 अंक मिले.

यह भी पढ़ें: तस्वीरों में...कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के 'गोल्डन' प्लेयर्स

इंग्लैंड की जो न्यूसन ने 101 किग्रा के सर्वश्रेष्ठ प्रयास से 102.2 अंक जुटाकर स्वर्ण पदक जीता. उनकी हमवतन ओलीविया ब्रूम ने 111 किग्रा के सर्वश्रेष्ठ प्रयास से 100 अंक जुटाकर रजत पदक जीता. कीनिया की हेलेन वाविरा कारियुकी ने 97 किग्रा के सर्वश्रेष्ठ प्रयास से 98.5 अंक के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया. पावर लिफ्टिंग में भार उठाने पर शरीर के वजन के अनुसार अंक मिलते हैं. समान वजन उठाने पर शारीरिक रूप से कम वजन वाले खिलाड़ी को दूसरे की तुलना में अधिक अंक मिलेंगे.

शरत कमल और अकुला की जोड़ी प्री-क्वॉर्टर फाइनल में

टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स में अचंता शरत कमल और अकुल श्रीजा की जोड़ी प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई है. उन्होंने राउंड ऑफ 32 में इंग्लैंड की कैचकार्ट ओवेन और अर्ली सोफी की जोड़ी को 3-0 से हरा दिया. पहला गेम भारतीय जोड़ी ने 11-7 से जीता. दूसरा गेम अचंता और अकुला ने 11-8 और तीसरा गेम 11-9 से अपने नाम किया. वहीं, टेबल टेनिस में साथियान और मनिका बत्रा की जोड़ी ने मिश्रित युगल में सेशेल्स के क्रेया मिक और सिनॉन लौरा की जोड़ी को 11-1, 11-3, 7-1 से हराया. इसके साथ ही भारतीय जोड़ी प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई है.

बर्मिंघम: शीर्ष वरीयता प्राप्त दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की जोड़ी राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित युगल स्क्वॉश स्पर्धा के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई, जिन्होंने वेल्स के पीटर क्रीड और एमिली विटलॉक को 11-8 और 11-4 से हराया. पल्लीकल के दमदार फोर हैंड और घोषाल के कलात्मक बैक हैंड का वेल्स की टीम के पास कोई जवाब नहीं था.

इस भारतीय जोड़ी ने इस साल की शुरुआत में विश्व युगल खिताब जीता था और वे यहां स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार हैं. इससे पहले युवा सुनयना कुरूविला और अनाहत सिंह की जोड़ी महिला युगल स्पर्धा के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई. पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में उतरी सुनयना और 14 साल की अनाहत ने पहले मैच में येहेनी कुरूप्पू और चनित्मा सिनाली को सीधे गेम में 11-9, 11-4 से हराया. अनाहत ने महिला एकल वर्ग में भी एक दौर जीता और युगल में भी शानदार प्रदर्शन किया.

भारत की जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल की विश्व चैम्पियन जोड़ी भी इस वर्ग में खेल रही हैं और स्वर्ण की दावेदार है. अभय सिंह और वेलावन सेंथिलकुमार ने भी ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड्स के लुका रीच और जो चैपमैन को हराकर पुरुष युगल प्री-क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई. वहीं, मिश्रित युगल में जोशना चिनप्पा और हरिंदर पाल संधू की अनुभवी जोड़ी आस्ट्रेलिया के डोन्ना लोबान और कैमरन पिल्लै से 8-11, 9-11 से हारकर बाहर हो गई. इससे पहले कल सौरव घोषाल एकल वर्ग में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: वेल्स को हराकर लगातार चौथी बार कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

पावर लिफ्टिंग: महिला लाइटवेट फाइनल में पदक से चूकी मनप्रीत और सकीना

भारत की मनप्रीत कौर और सकीना खातून गुरुवार को राष्ट्रमंडल खेलों की पावर लिफ्टिंग स्पर्धा के महिला लाइटवेट फाइनल में क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहते हुए पदक से चूक गईं. मनप्रीत ने अपने पहले प्रयास में 87 और दूसरे प्रयास में 88 किग्रा वजन उठाया, लेकिन तीसरे प्रयास में 90 किग्रा वजन उठाने में नाकाम रहीं. मनप्रीत को 89.6 अंक मिले. दूसरी तरफ सकीना पहले प्रयास में 90 किग्रा वजन उठाने में नाकाम रहीं, लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने इस वजन को उठा लिया. उनका 93 किग्रा का तीसरा प्रयास नाकाम रहा. उन्हें 87.5 अंक मिले.

यह भी पढ़ें: तस्वीरों में...कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के 'गोल्डन' प्लेयर्स

इंग्लैंड की जो न्यूसन ने 101 किग्रा के सर्वश्रेष्ठ प्रयास से 102.2 अंक जुटाकर स्वर्ण पदक जीता. उनकी हमवतन ओलीविया ब्रूम ने 111 किग्रा के सर्वश्रेष्ठ प्रयास से 100 अंक जुटाकर रजत पदक जीता. कीनिया की हेलेन वाविरा कारियुकी ने 97 किग्रा के सर्वश्रेष्ठ प्रयास से 98.5 अंक के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया. पावर लिफ्टिंग में भार उठाने पर शरीर के वजन के अनुसार अंक मिलते हैं. समान वजन उठाने पर शारीरिक रूप से कम वजन वाले खिलाड़ी को दूसरे की तुलना में अधिक अंक मिलेंगे.

शरत कमल और अकुला की जोड़ी प्री-क्वॉर्टर फाइनल में

टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स में अचंता शरत कमल और अकुल श्रीजा की जोड़ी प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई है. उन्होंने राउंड ऑफ 32 में इंग्लैंड की कैचकार्ट ओवेन और अर्ली सोफी की जोड़ी को 3-0 से हरा दिया. पहला गेम भारतीय जोड़ी ने 11-7 से जीता. दूसरा गेम अचंता और अकुला ने 11-8 और तीसरा गेम 11-9 से अपने नाम किया. वहीं, टेबल टेनिस में साथियान और मनिका बत्रा की जोड़ी ने मिश्रित युगल में सेशेल्स के क्रेया मिक और सिनॉन लौरा की जोड़ी को 11-1, 11-3, 7-1 से हराया. इसके साथ ही भारतीय जोड़ी प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.