नई दिल्ली: भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) ने कोरोना से लड़ने के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री राहत कोष में पांच लाख रुपये का योगदान दिया.
टीटीएफआई ने बयान जारी कर कहा, “सामाजिक जिम्मेदारी को देखते हुए टीटीएफआई ने प्रधानमंत्री राहत कोष में पांच लाख रुपये देने का फैसला किया है. इसका चेक भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को भेजा गया है और सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों से राहत कोष में मदद का अनुरोध किया गया है.”
बयान में कहा गया है कि टीटीएफआई के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला भी व्यक्तिगत रूप से राहत कोष में अपना योगदान देंगे. बता दें कि राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) ने अभी तक कोरोना वायरस के लिए बनाए गए प्रधानमंभी राहत कोष में कुल 29.50 लाख रुपयों का योगदान दिया है.
इसमें भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने 11 लाख, भारतीय गोल्फ यूनियन ने 10 लाख, टेबल टेनिस महासंघ ने पांच लाख, टेनिस संघ ने 2.50 लाख और भारतीय साइकिलिंग महासंघ ने 1 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दिए हैं.
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने सभी एनएएसएफ का धन्यवाद देते हुए कहा, “राष्ट्रीय हित में समर्थन देने के लिए शुक्रिया. हम उम्मीद करते हैं कि बाकी के महासंघ और राज्य ओलम्पिक संघ भी इस जरूरत के समय में आगे आएंगे और प्रधानमंत्री राहत कोष में मदद देंगे.”
इसके अलावा भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के कर्मचारियों ने भी एकजुटर होकर कोरोनावायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 76 लाख रुपये का योगदान दिया है. ये राशि साई के ग्रुप-ए, बी और सी के कर्मचारियों ने दी है.
भारतीय शीर्ष पुरुष टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान ने कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में 1.25 लाख रुपये दान दिया है. साथियान ने तमिलनाडु मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये औरप्रधानमंत्री राहत कोष में 25000 रुपये का दान दिया है.
खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाजपा सांसदों को दिए गए निर्देश पर अपनी ओर से योगदान करते हुए कोविड-19 से लड़ने के लिए एक महीने का वेतन दान में दिया.