ETV Bharat / sports

सिनसिनाटी ओपन में राफेल नडाल को वापसी पर मिली हार - Cincinnati Open

सिनसिनाटी ओपन में राफेल नडाल को बोर्ना कोरिच से हार का सामना करना पड़ा. नडाल छह जुलाई के बाद पहली बार कोर्ट पर उतरे थे. लेकिन छह सप्ताह बाद कोर्ट पर उनकी वापसी यादगार नहीं रही.

Western and Southern Open  Rafael Nadal  Nadal lost on return  borna coric  नडाल को वापसी पर मिली हार  राफेल नडाल  वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन
Rafael Nadal
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 7:20 PM IST

मैसन (अमेरिका): स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) की छह सप्ताह बाद कोर्ट पर वापसी यादगार नहीं रही. उन्हें सिनसिनाटी ओपन (Cincinnati Open) टेनिस टूर्नामेंट में बोर्ना कोरिच (Borna Coric) से तीन सेट तक चले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. कोरिच ने इस स्पेनिश स्टार को 7-6, 4-6, 6-3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.

पुरुषों में रिकॉर्ड 22 ग्रैंडस्लैम चैंपियनशिप जीतने वाले नडाल छह जुलाई के बाद पहली बार कोर्ट पर उतरे थे. वह यूएस ओपन से पहले तैयारियों के लिए इस टूर्नामेंट में खेल रहे थे. दूसरी वरीयता प्राप्त और विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर के खिलाड़ी 36 साल के नडाल हालांकि पूरी तरह से फिट नजर आए. यह मैच दो घंटे और 51 मिनट तक चला और इस बीच नडाल को फिटनेस से संबंधित कोई परेशानी नहीं हुई.

इस बीच तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता एंडी मर्रे को हार का सामना करना पड़ा. उन्हें ब्रिटेन के ही कैमरन नोरी ने 3-6, 6-3, 6-4 से हराया. इसके अलावा टेलर फ्रिट्ज ने विंबलडन फाइनलिस्ट निक किर्गियोस को 6-3, 6-2 से हराया जबकि 19 साल के बेन शेल्टन ने पांचवीं रैंकिंग के खिलाड़ी कैस्पर रूड को उलटफेर का शिकार बनाया.

यह भी पढ़ें: ईटीवी भारत से बोलीं निकहत, अगला लक्ष्य एशियन चैंपियनशिप में देश का नाम रोशन करना है

मैसन (अमेरिका): स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) की छह सप्ताह बाद कोर्ट पर वापसी यादगार नहीं रही. उन्हें सिनसिनाटी ओपन (Cincinnati Open) टेनिस टूर्नामेंट में बोर्ना कोरिच (Borna Coric) से तीन सेट तक चले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. कोरिच ने इस स्पेनिश स्टार को 7-6, 4-6, 6-3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.

पुरुषों में रिकॉर्ड 22 ग्रैंडस्लैम चैंपियनशिप जीतने वाले नडाल छह जुलाई के बाद पहली बार कोर्ट पर उतरे थे. वह यूएस ओपन से पहले तैयारियों के लिए इस टूर्नामेंट में खेल रहे थे. दूसरी वरीयता प्राप्त और विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर के खिलाड़ी 36 साल के नडाल हालांकि पूरी तरह से फिट नजर आए. यह मैच दो घंटे और 51 मिनट तक चला और इस बीच नडाल को फिटनेस से संबंधित कोई परेशानी नहीं हुई.

इस बीच तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता एंडी मर्रे को हार का सामना करना पड़ा. उन्हें ब्रिटेन के ही कैमरन नोरी ने 3-6, 6-3, 6-4 से हराया. इसके अलावा टेलर फ्रिट्ज ने विंबलडन फाइनलिस्ट निक किर्गियोस को 6-3, 6-2 से हराया जबकि 19 साल के बेन शेल्टन ने पांचवीं रैंकिंग के खिलाड़ी कैस्पर रूड को उलटफेर का शिकार बनाया.

यह भी पढ़ें: ईटीवी भारत से बोलीं निकहत, अगला लक्ष्य एशियन चैंपियनशिप में देश का नाम रोशन करना है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.