लुसाने: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाख ने गुरुवार को कहा कि चीन की ओलंपिक कमेटी ने इस साल के टोक्यो ओलंपिक और बीजिंग में होनो वाले 20वें विंटर ओलंपिक खेलों के सभी एथलीटों के लिए वैक्सीन की पेशकश की है.
ये भी पढ़ें- असगर अफगान टेस्ट में 150 रन बनाने वाले पहले अफगानी बल्लेबाज बने
IOC के अध्यक्ष थॉमस बाख ने 137वीं आईओसी सेशन के दौरान कहा, "मैं बताना चाहता हूं कि एक बड़ी संख्या में टीमों को उनके देश की गाइडलाइन के अनुसार वैक्सीन दी जा चुकी है. बाकी बचे हुए देशों की सरकारें इस पर चर्चा कर रही हैं."
बाख ने आगे कहा, "IOC सभी देशों से हो रहे प्रयासों का समर्थन करना जारी रखेगी. वहीं चीन की ओलंपिक कमेटी ने इस बारे में आईओसी को ओलंपिक और पैरालिम्पिक विंटर खेलों के खिलाड़ियों को वैक्सीन देने की पेशकश की है. उन्होंने ओलंपिक गेम्स टोक्यो 2020 और बीजिंग 2022 के लिए खिलाड़ियों को वैक्सीन उपलब्ध कराने की बात की है. चीनी ओलंपिक कमेटी और आईओसी साथ मिलकर इन अतिरिक्त वैक्सीन को दो अलग-अलग तरीकों से उपलब्ध कराएगी, या तो इंटरनेशनल कमेटियों को नहीं तो सीधे देशों को टीके उपलब्ध कराए जाएंगे जिनका समझौता चीन से हुआ है."
बाख ने कहा कि वो चीन के प्रस्ताव के लिए आभारी हैं, ये कहते हुए उन्होंने कहा कि ये "सच्ची ओलंपिक भावना" है.
ये भी पढ़ें- सुनील छेत्री का कोविड-19 टेस्ट आया पॉजिटिव, TWEET करके लिखा- मैं खुश नहीं हूं
उन्होंने कहा, "इस तरह की पहल ओलंपिक और पैरालिंपिक खेलों, टोक्यो 2020 की सुरक्षा को और बेहतर करने के लिए एक और मील का पत्थर साबित होगी."
टोक्यो ओलंपिक इस साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक खेला जाना है. खेलों का आयोजन पिछले साल होने वाला था, लेकिन कोविड -19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. जबकि, पैरालिंपिक 24 अगस्त से 5 सितंबर तक होगा.