ETV Bharat / sports

कार एक्सिडेंस में व्यक्ति की मौत के बाद टाइगर वुड्स पर केस दर्ज

दिग्गज गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स के रेस्त्रां में एक आदमी की मौत हो जाने के बाद मृतक के परिवार ने वुड्स, उनकी प्रेमिका और उनकी कंपनी पर ये कहते हुए केस दर्ज किया है कि वो उस इंसान को ज्यादा शराब पीने और गाड़ी चलाने से रोक सकते थे.

tiger
author img

By

Published : May 14, 2019, 6:54 PM IST

वॉशिंगटन : निकोलस इम्मेसबर्गर की 10 दिसंबर 2018 को मौत हो गई थी. वो द वुड्स ज्यूपिटर एंड बार में काम करते थे. इस रेस्त्रां के मालिक वुड्स हैं. सोमवार को इस रेस्त्रां पर इम्मेसबर्गर की हत्या का मामला दर्ज कराया गया है.

टाइगर वुड्स
टाइगर वुड्स

इम्मेसबर्गर इस रेस्त्रां में बारटेंडर का काम करते थे. ये केस मृतक के माता-पिता ने दर्ज कराया है. इम्मेसबर्गर की शिफ्ट तीन बजे खत्म हो जाती थी लेकिन वो इसके बाद भी बार में बैठकर शराब पीते रहे और तकरीबन शाम छह बजे उनकी कार दुर्घटना में मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- इंडिया ओपन में होगी 200 मुक्केबाजों की भागीदारी, मैरी कॉम करेंगी डेब्यू

शिकायत में कहा गया है कि इम्मेसबर्गर के खून में शराब की मात्रा तय सीमा से ज्यादा थी और वो 70 मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे. वुड्स इस समय पीजीए चैंपियनशिप में खेल रहे हैं.

वॉशिंगटन : निकोलस इम्मेसबर्गर की 10 दिसंबर 2018 को मौत हो गई थी. वो द वुड्स ज्यूपिटर एंड बार में काम करते थे. इस रेस्त्रां के मालिक वुड्स हैं. सोमवार को इस रेस्त्रां पर इम्मेसबर्गर की हत्या का मामला दर्ज कराया गया है.

टाइगर वुड्स
टाइगर वुड्स

इम्मेसबर्गर इस रेस्त्रां में बारटेंडर का काम करते थे. ये केस मृतक के माता-पिता ने दर्ज कराया है. इम्मेसबर्गर की शिफ्ट तीन बजे खत्म हो जाती थी लेकिन वो इसके बाद भी बार में बैठकर शराब पीते रहे और तकरीबन शाम छह बजे उनकी कार दुर्घटना में मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- इंडिया ओपन में होगी 200 मुक्केबाजों की भागीदारी, मैरी कॉम करेंगी डेब्यू

शिकायत में कहा गया है कि इम्मेसबर्गर के खून में शराब की मात्रा तय सीमा से ज्यादा थी और वो 70 मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे. वुड्स इस समय पीजीए चैंपियनशिप में खेल रहे हैं.

Intro:Body:

कार एक्सिडेंस में व्यक्ति की मौत के बाद टाइगर वुड्स पर केस दर्ज





वॉशिंगटन : दिग्गज गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स के रेस्त्रां में एक आदमी की मौत हो जाने के बाद मृतक के परिवार ने वुड्स, उनकी प्रेमिका और उनकी कंपनी पर ये कहते हुए केस दर्ज किया है कि वो उस इंसान को ज्यादा शराब पीने और गाड़ी चलाने से रोक सकते थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निकोलस इम्मेसबर्गर की 10 दिसंबर 2018 को मौत हो गई थी. वो द वुड्स ज्यूपिटर एंड बार में काम करते थे. इस रेस्त्रां के मालिक वुड्स हैं. सोमवार को इस रेस्त्रां पर इम्मेसबर्गर की हत्या का मामला दर्ज कराया गया है.

इम्मेसबर्गर इस रेस्त्रां में बारटेंडर का काम करते थे. ये केस मृतक के माता-पिता ने दर्ज कराया है. इम्मेसबर्गर की शिफ्ट तीन बजे खत्म हो जाती थी लेकिन वो इसके बाद भी बार में बैठकर शराब पीते रहे और तकरीबन शाम छह बजे उनकी कार दुर्घटना में मौत हो गई.

शिकायत में कहा गया है कि इम्मेसबर्गर के खून में शराब की मात्रा तय सीमा से ज्यादा थी और वो 70 मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे. वुड्स इस समय पीजीए चैंपियनशिप में खेल रहे हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.