हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया का ब्रिस्बेन शहर साल 2032 के ओलंपिक की मेजबानी करेगा. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने बुधवार को ब्रिस्बेन को साल 2032 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की मेजबानी करने का अधिकार दिया है.
IOC के सत्र में ब्रिस्बेन के प्रतिनिधियों ने इस घोषणा का स्वागत किया और इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई शहर में आतिशबाजी की गई. जहां लोग वोटिंग के नतीजे के इंतजार में इकठ्ठे हुए थे.
यह भी पढ़ें: DD स्पोर्ट्स पर होगा Olympics का सीधा प्रसारण, यहां पर चलेगा विशेष कार्यक्रम
ऑस्ट्रेलिया इससे पहले साल 1956 में मेलबर्न और 2000 में सिडनी में ओलंपिक की मेजबानी कर चुका है. ऑस्ट्रेलिया में 32 साल बाद इन खेलों की वापसी होगी.
मेलबर्न और सिडनी के बाद ओलंपिक की मेजबानी करने वाला ब्रिस्बेन ऑस्ट्रेलिया का तीसरा शहर होगा.
साल 2024 में ओलंपिक खेल पेरिस में और 2028 में लॉस एंजेलेस में होंगे. टोक्यो ओलंपिक 2020 शुक्रवार से शुरू होने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए रॉबिंसन और हमीद इंग्लैंड टीम में शामिल
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा, हमारी सरकार को गर्व है कि हमें ब्रिस्बेन में इन खेलों की मेजबानी करने का मौका मिला है.
हम शानदार तरीके से खेलों का आयोजन करेंगे. हम जानते हैं, ओलंपिक खेलों का आयोजन कैसे किया जाता है.