ETV Bharat / sports

Boxing World Cup: अमित पंघाल ने जीता स्वर्ण पदक, चोटिल सतीश ने किया रजत से संतोष - amit panghal

कोलोन मुक्केबाजी विश्व कप के फाइनल में रिंग में उतरे बिना ही अमित पंघाल ने स्वर्ण पदक हासिल किया.

अमित पंघाल
अमित पंघाल
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 9:49 PM IST

नई दिल्ली : विश्व रजत पदक विजेता अमित पंघाल (52 किग्रा) ने फाइनल के लिए रिंग में उतरे बिना स्वर्ण पदक जीत लिया जबकि अनुभवी मुक्केबाज सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) शनिवार को चोट के कारण जर्मनी में चल रहे कोलोन मुक्केबाजी विश्व कप के फाइनल में नहीं उतर सके जिससे उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

यह भी पढ़ें- BCA क्रिकेट स्टेडियम का हुआ उद्घाटन, खेला गया किरण मोरे टी-20 प्रीमियर लीग

पंघाल को जर्मनी के अरगिष्टी टर्टरयान ने वॉकओवर दिया. राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता सतीश कुमार ने सेमीफाइनल में फ्रांस के जामिली डिनी मोइनडेज को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन उन्हें चोट के कारण जर्मनी के नेल्वी टियाफैक के खिलाफ फाइनल मुकाबले से हटना पड़ा.

महिला वर्ग में साक्षी और मनीषा 57 किग्रा फाइनल में पहुंच गई हैं. खिताबी मुकाबले में अब ये दोनों मुक्केबाज आमने सामने होंगी.

मनीषा ने विश्व चैंपियनशिप में दो बार की पदक विजेता हमवतन सोनिया लाठेर को 5-0 से जबकि साक्षी ने जर्मनी रमोना ग्राफ को 4-1 से हराया.

यह भी पढ़ें- तिल का ताड़ मत बनाएं... विराट कोहली ने खराब बल्लेबाजी पर दिया बयान

एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता पूजा राय हालांकि नीदरलैंड की नोचका फोंटजिन से हार गयी. पुरुषों के 57 किग्रा में मोहम्मद हसमुद्दीन और गौरव सोलंकी को भी कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. हसमुद्दीन को स्थानीय मुक्केबाज हमसत शादालोव ने जबकि सोलंकी को फ्रांस के सैमुअल क्रिस्टोहरी ने हराया.

नई दिल्ली : विश्व रजत पदक विजेता अमित पंघाल (52 किग्रा) ने फाइनल के लिए रिंग में उतरे बिना स्वर्ण पदक जीत लिया जबकि अनुभवी मुक्केबाज सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) शनिवार को चोट के कारण जर्मनी में चल रहे कोलोन मुक्केबाजी विश्व कप के फाइनल में नहीं उतर सके जिससे उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

यह भी पढ़ें- BCA क्रिकेट स्टेडियम का हुआ उद्घाटन, खेला गया किरण मोरे टी-20 प्रीमियर लीग

पंघाल को जर्मनी के अरगिष्टी टर्टरयान ने वॉकओवर दिया. राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता सतीश कुमार ने सेमीफाइनल में फ्रांस के जामिली डिनी मोइनडेज को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन उन्हें चोट के कारण जर्मनी के नेल्वी टियाफैक के खिलाफ फाइनल मुकाबले से हटना पड़ा.

महिला वर्ग में साक्षी और मनीषा 57 किग्रा फाइनल में पहुंच गई हैं. खिताबी मुकाबले में अब ये दोनों मुक्केबाज आमने सामने होंगी.

मनीषा ने विश्व चैंपियनशिप में दो बार की पदक विजेता हमवतन सोनिया लाठेर को 5-0 से जबकि साक्षी ने जर्मनी रमोना ग्राफ को 4-1 से हराया.

यह भी पढ़ें- तिल का ताड़ मत बनाएं... विराट कोहली ने खराब बल्लेबाजी पर दिया बयान

एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता पूजा राय हालांकि नीदरलैंड की नोचका फोंटजिन से हार गयी. पुरुषों के 57 किग्रा में मोहम्मद हसमुद्दीन और गौरव सोलंकी को भी कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. हसमुद्दीन को स्थानीय मुक्केबाज हमसत शादालोव ने जबकि सोलंकी को फ्रांस के सैमुअल क्रिस्टोहरी ने हराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.