नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके भारतीय पुरुष मुक्केबाज आशीष कुमार विदेश में एक टूर्नामेंट के दौरान पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. 75 किग्रा वर्ग के मुक्केबाज आशीष का कहना है कि अब वह इससे उबर रहे हैं. आशीष ने आईएएनएस से कहा, " मैं कह सकता हूं कि मैंने 50 फीसदी फिटनेस हासिल कर ली है. इसमें थोड़ा समय लग सकता है और फिर इसके बाद मैं ट्रेनिंग शुरू कर सकता हूं."
हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर के रहने वाले 2019 एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता आशीष पिछले सप्ताह ही स्पेन से वापस लौटे थे और उन्हें क्वारंटीन में रहना पड़ा था.
उन्होंने कहा, "मैं अभी घर पर हूं. लेकिन मेरा ध्यान टोक्यो ओलंपिक है. मैं जापान में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए स्वस्थ और फिट रहना चाहता हूं."
आशीष अब अगले सप्ताह पटियाला में राष्ट्रीय शिविर में शामिल होना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, " अभी मैं दो घंटे और शाम को दो घंटे के लिए सामान्य प्रशिक्षण कर रहा हूं. लेकिन शिविर में शामिल होने के बाद मैं फिर से पूरी ट्रेनिंग शुरू कर दूंगा."