ETV Bharat / sports

पहली ओडिशा HPC कंपटीशन सीरीज में बोरगोहेन, टोप्पो चमके

केंद्र की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 200 मीटर फाइनल में अमलान बोरगोहेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21.20 सेकेंड का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

ओडिशा
ओडिशा
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 5:05 PM IST

भुवनेश्वर: ओडिशा के 'हाई परफोर्मेंस सेंटर (एचपीसी) फॉर एथलेटिक्स' के एथलीटों ने यहां कलिंगा स्टेडियम में 'परफोर्मेंस ग्रेडेड रेसों' के दौरान 100 निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किए.

फर्राटा और मध्यम दूरी की दौड़ की इस प्रतियोगिता का आयोजन 24 अक्टूबर से आठ नवंबर तक किया गया. इसका आयोजन अलग तरह के प्रारूप में किया गया जिसमें खिलाड़ियों का समूह बनाने का आधार उनकी आयु या लिंग नहीं था.

ये केंद्र, राज्य सरकार और एक फाउंडेशन मिलकर चला रहे हैं.

केंद्र की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 200 मीटर फाइनल में अमलान बोरगोहेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21.20 सेकेंड का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

  • In the 4 series based "Performance Graded Races" by Reliance Foundation Odisha Athletics HPC, 100 new PB timings have been registered. #5T Secretary Sri V K Pandian gave away prizes to the athletes on the final day of this competition.@RFYouthSportshttps://t.co/Cx3SUjZEFS

    — Odisha Sports (@sports_odisha) November 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बाइस साल के बोरगोहेन ने 100 मीटर में भी निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उन्होंने छह रेस (100 और 200 मीटर में तीन-तीन रेस) में छह निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किए जिसके लिए उन्हें 'ओवरआल परफोर्मेंस अवॉर्ड' भी दिया गया.

बाधा दौड़ की धाविका सविता टोप्पो ने भी शानदार प्रदर्शन किया. इस 15 वर्षीय धाविका ने छह रेस में चार निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किए जिसमें 100 मीटर बाधा दौड़ भी शामिल है.

कोविड-19 महामारी के कारण पाबंदियों को देखते हुए चार प्रतियोगिताओं की इस सीरीज में सिर्फ एचपीसी के 29 एथलीटों ने हिस्सा लिया.

भुवनेश्वर: ओडिशा के 'हाई परफोर्मेंस सेंटर (एचपीसी) फॉर एथलेटिक्स' के एथलीटों ने यहां कलिंगा स्टेडियम में 'परफोर्मेंस ग्रेडेड रेसों' के दौरान 100 निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किए.

फर्राटा और मध्यम दूरी की दौड़ की इस प्रतियोगिता का आयोजन 24 अक्टूबर से आठ नवंबर तक किया गया. इसका आयोजन अलग तरह के प्रारूप में किया गया जिसमें खिलाड़ियों का समूह बनाने का आधार उनकी आयु या लिंग नहीं था.

ये केंद्र, राज्य सरकार और एक फाउंडेशन मिलकर चला रहे हैं.

केंद्र की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 200 मीटर फाइनल में अमलान बोरगोहेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21.20 सेकेंड का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

  • In the 4 series based "Performance Graded Races" by Reliance Foundation Odisha Athletics HPC, 100 new PB timings have been registered. #5T Secretary Sri V K Pandian gave away prizes to the athletes on the final day of this competition.@RFYouthSportshttps://t.co/Cx3SUjZEFS

    — Odisha Sports (@sports_odisha) November 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बाइस साल के बोरगोहेन ने 100 मीटर में भी निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उन्होंने छह रेस (100 और 200 मीटर में तीन-तीन रेस) में छह निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किए जिसके लिए उन्हें 'ओवरआल परफोर्मेंस अवॉर्ड' भी दिया गया.

बाधा दौड़ की धाविका सविता टोप्पो ने भी शानदार प्रदर्शन किया. इस 15 वर्षीय धाविका ने छह रेस में चार निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किए जिसमें 100 मीटर बाधा दौड़ भी शामिल है.

कोविड-19 महामारी के कारण पाबंदियों को देखते हुए चार प्रतियोगिताओं की इस सीरीज में सिर्फ एचपीसी के 29 एथलीटों ने हिस्सा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.