ETV Bharat / sports

TOKYO OLYMPIC : स्टेडियम के उद्घाटन में बोल्ट ने बिखेरी चमक - Bolt Shines At The Opening Of Tokyo Olympic Stadium

टोक्यो ओलंपिक के लिए तैयार किए गए स्टेडियम के उद्घाटन समारोह के दौरान उसैन बोल्ट ने ट्रैक पर जॉगिंग की. इस आयोजन में लगभग 60 हजार लोग मौजूद थे.

USAIN
USAIN
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 9:00 AM IST

टोक्यो : फर्राटा दौड़ के दिग्गज उसैन बोल्ट ने टोक्यो के नव-निर्मित नैशनल स्टेडियम के ट्रैक पर दौड़ लगाई. बोल्ट ने शनिवार को इस स्टेडियम के उद्घाटन के मौके पर ऐसा किया. इस मैदान अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों की कुछ प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन होगा.

आठ बार के ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट बोल्ड ने ट्रैक पर जॉगिंग की. ये एक रीले रेस का हिस्सा था. इस मैदान में लगभग 60 हजार दर्शक मौजूद थे.

नवंबर में पूरे हुए इस स्टेडियम को बनाने में 1.44 बिलियन डॉलर यानी करीब एक हजार करोड़ (1,02,42,43,20,000) रुपये खर्च किए गए हैं. टोक्यो ओलिंपिक 2020 का उद्घाटन अगले साल 24 जुलाई से किया जाएगा.

बोल्ट ने इसका विडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया. उन्होंने इसके साथ कैप्शन दिया- 'हां, अब मैं ये नहीं कह सकता कि मैंने टोक्यो ओलंपिक स्टेडियम में दौड़ नहीं लगाई है.'

ये भी पढ़े- Big Bout Boxing League: पंजाब पैंथर्स को हरा गुजरात जायंट्स ने जीता पहला खिताब

100 और 200 मीटर की फर्राटा दौड़ के वर्ल्ड रेकॉर्डधारी धावक ने कहा, 'यहां आना और इतने सारे लोगों के सामने दौड़ना एक अलग अनुभव है.'

उन्होंने कहा, 'मैं खुश और उत्सुक हूं चूंकि मैं ओलंपिक में भाग नहीं लेता हूं तो ऐसे में इस ट्रैक पर दौड़ना अपनी तरह का अलग अनुभव है.' उन्होंने कहा, 'मैं असल में थोड़ा सा दौड़कर ही दर्द महसूस कर रहा हूं.'

इस नैशनल स्टेडियम में ओलंपिक से पहले जनवरी में एम्पीरर कप सॉकर का फाइनल खेला जाएगा. इसके अलावा मई में टोक्यो 2020 ऐथलेटिक्स टेस्ट ईवेंट का आयोजन भी होगा.

टोक्यो : फर्राटा दौड़ के दिग्गज उसैन बोल्ट ने टोक्यो के नव-निर्मित नैशनल स्टेडियम के ट्रैक पर दौड़ लगाई. बोल्ट ने शनिवार को इस स्टेडियम के उद्घाटन के मौके पर ऐसा किया. इस मैदान अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों की कुछ प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन होगा.

आठ बार के ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट बोल्ड ने ट्रैक पर जॉगिंग की. ये एक रीले रेस का हिस्सा था. इस मैदान में लगभग 60 हजार दर्शक मौजूद थे.

नवंबर में पूरे हुए इस स्टेडियम को बनाने में 1.44 बिलियन डॉलर यानी करीब एक हजार करोड़ (1,02,42,43,20,000) रुपये खर्च किए गए हैं. टोक्यो ओलिंपिक 2020 का उद्घाटन अगले साल 24 जुलाई से किया जाएगा.

बोल्ट ने इसका विडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया. उन्होंने इसके साथ कैप्शन दिया- 'हां, अब मैं ये नहीं कह सकता कि मैंने टोक्यो ओलंपिक स्टेडियम में दौड़ नहीं लगाई है.'

ये भी पढ़े- Big Bout Boxing League: पंजाब पैंथर्स को हरा गुजरात जायंट्स ने जीता पहला खिताब

100 और 200 मीटर की फर्राटा दौड़ के वर्ल्ड रेकॉर्डधारी धावक ने कहा, 'यहां आना और इतने सारे लोगों के सामने दौड़ना एक अलग अनुभव है.'

उन्होंने कहा, 'मैं खुश और उत्सुक हूं चूंकि मैं ओलंपिक में भाग नहीं लेता हूं तो ऐसे में इस ट्रैक पर दौड़ना अपनी तरह का अलग अनुभव है.' उन्होंने कहा, 'मैं असल में थोड़ा सा दौड़कर ही दर्द महसूस कर रहा हूं.'

इस नैशनल स्टेडियम में ओलंपिक से पहले जनवरी में एम्पीरर कप सॉकर का फाइनल खेला जाएगा. इसके अलावा मई में टोक्यो 2020 ऐथलेटिक्स टेस्ट ईवेंट का आयोजन भी होगा.

Intro:Body:

TOKYO OLYMPIC : स्टेडियम के उद्घाटन में बोल्ट ने बिखेरी चमक



 





टोक्यो ओलंपिक के लिए तैयार किए गए स्टेडियम के उद्घाटन समारोह के दौरान उसैन बोल्ट ने ट्रैक पर जॉगिंग की. इस आयोजन में लगभग 60 हजार लोग मौजूद थे.



टोक्यो : फर्राटा दौड़ के दिग्गज उसैन बोल्ट ने टोक्यो के नव-निर्मित नैशनल स्टेडियम के ट्रैक पर दौड़ लगाई. बोल्ट ने शनिवार को इस स्टेडियम के उद्घाटन के मौके पर ऐसा किया. इस मैदान अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों की कुछ प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन होगा.

आठ बार के ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट बोल्ड ने ट्रैक पर जॉगिंग की. ये एक रीले रेस का हिस्सा था. इस मैदान में लगभग 60 हजार दर्शक मौजूद थे.

नवंबर में पूरे हुए इस स्टेडियम को बनाने में 1.44 बिलियन डॉलर यानी करीब एक हजार करोड़ (1,02,42,43,20,000) रुपये खर्च किए गए हैं. टोक्यो ओलिंपिक 2020 का उद्घाटन अगले साल 24 जुलाई से किया जाएगा.

बोल्ट ने इसका विडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया. उन्होंने इसके साथ कैप्शन दिया- 'हां, अब मैं ये नहीं कह सकता कि मैंने टोक्यो ओलंपिक स्टेडियम में दौड़ नहीं लगाई है.'

100 और 200 मीटर की फर्राटा दौड़ के वर्ल्ड रेकॉर्डधारी धावक ने कहा, 'यहां आना और इतने सारे लोगों के सामने दौड़ना एक अलग अनुभव है.'

उन्होंने कहा, 'मैं खुश और उत्सुक हूं चूंकि मैं ओलंपिक में भाग नहीं लेता हूं तो ऐसे में इस ट्रैक पर दौड़ना अपनी तरह का अलग अनुभव है.' उन्होंने कहा, 'मैं असल में थोड़ा सा दौड़कर ही दर्द महसूस कर रहा हूं.'

इस नैशनल स्टेडियम में ओलंपिक से पहले जनवरी में एम्पीरर कप सॉकर का फाइनल खेला जाएगा. इसके अलावा मई में टोक्यो 2020 ऐथलेटिक्स टेस्ट ईवेंट का आयोजन भी होगा.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.