हैदराबाद : भारतीय पूर्व दिग्गज धावक मिल्खा सिंह आज अपना 90वां जन्मदिन मना रहे हैं. एशियन गेम्स में 4 गोल्ड मेडल और कॉमनवेल्थ गेम्स में एक गोल्ड जीतने वाले मिल्खा सिंह की रफ्तार की दुनिया दिवानी थी.
फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर इस दिग्गज को भारत ही नहीं, बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान समेत हर कोने से प्यार और सत्कार मिला.
मिल्खा सिंह का जन्म भारत के गोविंदपुरा (वर्तमान पाकिस्तान) में हुआ, लेकिन वे आजादी के बाद हिंदुस्तान आ गए. मिल्खा की प्रतिभा और रफ्तार का ये जलवा ता कि उन्हें पाकिस्तानी प्रधानमंत्री फील्ड मार्शल अयूब खान ने ही 'द फ्लाइंग सिख' का नाम दिया था.लाहौर में मिल्खा ने अब्दुल कालिक को हराया था. जिस वजह से उन दिनों तनाव भरे माहौल में भी स्टेडियम मिल्खा की जीत पर झूमने लगा. दौड़ के बाद मिल्खा सिंह को पदक पहनाते हुए आयूब ने उन्हें शाबाशी देते हुए 'द फ्लाइंग सिख' का नाम दिया.
ये भी पढ़े- उद्घाटन से एक महीने पहले टोक्यो ओलंपिक-2020 का स्टेडियम बनकर हुआ तैयार
जब भी मिल्खा सिंह का जिक्र होता है रोम ओलिंपिक में उनके पदक से चूकने का जिक्र जरूर होता है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मेरी आदत थी कि मैं हर दौड़ में एक दफा पीछे मुड़कर देखता था. रोम ओलिंपिक में दौड़ बहुत नजदीकी थी और मैंने जबरदस्त ढंग से शुरुआत की. हालांकि, मैंने एक दफा पीछे मुड़कर देखा और शायद यहीं मैं चूक गया. इस दौड़ में कांस्य पदक विजेता का समय 45.5 था और मिल्खा ने 45.6 सेकेंड में दौड़ पूरी की थी.
मिल्खा के जीवन पर आधारित एक बॉलिवुड फिल्म भी बन चुकी है. साल 2013 में 'भाग मिल्खा भाग' नाम से बनी इस फिल्म में मिल्खा का किरदार फरहान अख्तर ने निभाया था. इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था.'