नई दिल्ली : भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ( बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) के उपाध्यक्ष बन गए हैं. महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के समापन के बाद रविवार को आईबीए निदेशक मंडल की बैठक के दौरान सिंह को उपाध्यक्ष नियुक्ति किया गया. सिंह बीएफआई के दूसरी बार अध्यक्ष भी बने हैं. आईबीए के तीसरे उपाध्यक्ष के तौर पर उन्हें चुना गया है.
सिंह के अलावा सर्बिया के अब्दुलमुतालिम अबकारोव और यूक्रेन के वलोडिमिर प्रोडीवस भी उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. तीनों का कार्यकाल तीन साल तक यानि 2026 तक रहेगा. बीएफआई ( BFI ) के अध्यक्ष अजय सिंह ( Ajay Singh ) कई बड़े मुक्केबाजी टूर्नामेंट भारत में आयोजित करवाने की योजना बना रहे हैं. अगर वो इसमें कामयाब हो जाते हैं तो देश के लिए फायदेमंद होगा.
महिला वर्ल्ड चैंपियनशिप के सफल आयोजन के बाद बीएफआई मैंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी लेने की तैयारी कर रहा है. इसके अलावा बीएफआई की नजर पेरिस ओलंपिक क्वालीफायर की मेजबानी पर भी है. फेडरेशन इसके लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के साथ चर्चा करने की योजना बना रहा है. बड़े बॉक्सिंग आयोजन से खेल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा.
अजय सिंह ने महिला वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद कहा था, 'मुक्केबाजी की बड़ी चैंपियनशिप देश में आयोजित करवाना उनकी प्राथमिकता है. इससे देश में मुक्केबाजी के प्रति जोश युवाओं में बढ़ेगा.' हालही में समाप्त हुई महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत के चार मुक्केबाजों ने गोल्ड मेडल जीते हैं. नीतू घनघस ने 48 किग्रा, लोवलीना बोरगोहने ने 75 किग्रा, निखत जरीन ने 50 किग्रा और स्वीटी बूरा ने 81 किग्रा भारवर्ग में में गोल्ड मेडल जीता. वर्ल्ड चैंपियनशिप में निखत का दूसरा गोल्ड मेडल है.
इसे भी पढ़ें- Saweety Boora : वर्ल्ड चैंपियन बनकर भी रुकना नहीं चाहती मुक्केबाज स्वीटी, बताया अपना अगला लक्ष्य