राउरकेला : 15वें हॉकी विश्व कप में पूल बी की टीमों के बीच दिन का तीसरा मैच खेला जाएगा. ये मैच बेल्जियम और जापान के बीच पांच बजे शुरू होगा. दिन का आखिरी मैच साउथ कोरिया और जर्मनी के बीच शाम सात बजे खेला जाएगा. सभी मुकाबले राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले जाएंगे. बेल्जियम एक बार विश्व चैंपियन रह चुका है इसलिए उसके इरादे बुलंद हैं. ये उसका छठा विश्व कप है.
हेड टू हेड
बेल्जियम और जापान (Belgium vs Japan) अभी तक सात बार आमने-सामने हुई हैं. जिसमें जापान का दबदबा रहा है. दोनों के बीच सात मुकाबले हुए हैं जिसमें से जापान ने चार और बेल्जियम ने तीन जीते हैं. बेल्जियम ने जापान को पहली बार 1968 के ओलंपिक गेम्स में 4-2 से हराया था. विश्व कप में कभी भी दोनों टीमों की टक्कर नहीं हुई है. पहली बार दोनों विश्व कप में भिड़ेंगी.
जापान का चौथा बेल्जियम का 7वां विश्व कप
रेड लॉयन्स के नाम से मशूहर बेल्जियम का ये सातवां विश्व कप है. वहीं जापान विश्व कप में चौथी बार भाग ले रहा है. बेल्जियम ने 14 जनवरी को खेले गए अपने पहले विश्व कप मुकाबले में साउथ कोरिया को 5-0 से हराया था. वहीं 17 जनवरी को खेला गया जर्मनी के साथ दूसरा मैच 2-2 से ड्रॉ रहा था. वहीं जापान अपने दोनों मैच हार चुका है.
इसे भी पढ़ें- France vs Argentina : फ्रांस से विश्व कप में कभी नहीं जीता मेसी का अर्जेंटीना
पहला मैच में जर्मनी से हारा जापान
विश्व कप में जापान का ये तीसरा मुकाबला है जिसमें वो बेल्जियम से भिड़गा. 14 जनवरी को हुए पहले मुकाबले में जर्मनी ने जापान को 3-0 से हराया था. दूसरा मैच जापान 17 जनवरी को कोरिया से 1-2 से हारा था. क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए जापान को ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. वहीं बेल्जियम के लिए भी ये मैच 'करो या मरो' जैसा है. क्योंकि अगर बेल्जियम हार जाता है तो फिर उसकी क्वार्टर फाइनल की राह भी मुश्किल हो जाएगी.