ETV Bharat / sports

चोट के कारण लंदन मैराथन से बाहर हुए बेकेले - Athens Marathon

लंदन मैराथन से नाम वापस लेने के बाद केनेनिसा बेकेले ने कहा है कि वो प्रशंसकों, आयोजकों, और साथी लोगों को निराश कर काफी दुखी हैं.

केनेनिसा बेकेले
केनेनिसा बेकेले
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 10:55 PM IST

लंदन: केनेनिसा बेकेले ने पिंडली में चोट के कारण लंदन मैराथन से नाम वापस ले लिया है.

बेकेले ने कहा, "मैं काफी निराश हूं. दो ट्रेनिंग सेशन के बाद मेरी बाईं पिंडली में चोट लग गई है. मुझे लग रहा था कि मैं तैयार रहूंगा लेकिन आज (शुक्रवार) को चोट की स्थिति और खराब हो गई और अब मुझे पता चला कि मैं रेस नहीं कर सकता."

उन्होंने कहा, "मेरे लिए ये रेस काफी अहम थी. बर्लिन में पिछली बार जो हुआ उससे मुझे काफी आत्मविश्वास और प्ररेणा मिली थी."

बेकेले ने कहा, "अपने प्रशंसकों, आयोजकों, और साथी लोगों को निराश कर काफी दुखी हूं."

लंदन मैराथन 2020
लंदन मैराथन 2020

बेकेले के जाने के बाद अब केन्या के इलुइड किपचोगे इस मैराथन को जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.

उधर एथेंस मैराथन 2020 को कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया है. इसका आयोजन 7-8 नवम्बर को होना था. महासंघ ने कहा है कि वो अगले साल इस रेस को पूरी तैयारी के साथ आयोजित करेगा.

लंदन: केनेनिसा बेकेले ने पिंडली में चोट के कारण लंदन मैराथन से नाम वापस ले लिया है.

बेकेले ने कहा, "मैं काफी निराश हूं. दो ट्रेनिंग सेशन के बाद मेरी बाईं पिंडली में चोट लग गई है. मुझे लग रहा था कि मैं तैयार रहूंगा लेकिन आज (शुक्रवार) को चोट की स्थिति और खराब हो गई और अब मुझे पता चला कि मैं रेस नहीं कर सकता."

उन्होंने कहा, "मेरे लिए ये रेस काफी अहम थी. बर्लिन में पिछली बार जो हुआ उससे मुझे काफी आत्मविश्वास और प्ररेणा मिली थी."

बेकेले ने कहा, "अपने प्रशंसकों, आयोजकों, और साथी लोगों को निराश कर काफी दुखी हूं."

लंदन मैराथन 2020
लंदन मैराथन 2020

बेकेले के जाने के बाद अब केन्या के इलुइड किपचोगे इस मैराथन को जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.

उधर एथेंस मैराथन 2020 को कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया है. इसका आयोजन 7-8 नवम्बर को होना था. महासंघ ने कहा है कि वो अगले साल इस रेस को पूरी तैयारी के साथ आयोजित करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.