नई दिल्लीः प्राइम वॉलीबॉल लीग (Prime Volleyball League 2) का दूसरा सीजन 4 फरवरी, 2023 से शुरू हो रहा है. इसमें देश के शीर्ष वॉलीबॉल खिलाड़ियों को एक बार फिर हजारों प्रशंसकों के सामने अपने कौशल का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. प्राइम वॉलीबॉल लीग 2023 (Prime Volleyball League 2023) सीजन का आयोजन बेंगलुरु, हैदराबाद और कोच्चि में किया जाएगा. सभी आठ फ्रेंचाइजी, कालीकट हीरोज, कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स, अहमदाबाद डिफेंडर्स, हैदराबाद ब्लैक हॉक्स, चेन्नई ब्लिट्ज, बेंगलुरु टॉरपीडो, न्यूबीज मुंबई मेटियर्स और गत चैंपियन कोलकाता थंडरबोल्ट्स राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेलेंगे.
लीग चरण में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. वहां से दो टीमें कोच्चि में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ेंगी. कुल मिलाकर, सीजन में 31 मैच होंगे. मुंबई फ्रेंचाइजी 2023 सीजन से लीग में शामिल हो गई है. प्राइम वॉलीबॉल लीग के सीईओ जॉय भट्टाचार्य (Joy Bhattacharya) ने कहा, 'ए23 द्वारा संचालित रुपे प्राइम वॉलीबॉल लीग के सीजन 2 फिर से खिलाड़ियों और दर्शकों को रोमांचित करेगा.
इसे भी पढ़ें- प्रणय शर्मा कराटे 1 सीरीज में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने
सीजन 1 के सफल समापन के बाद, हमें यकीन है कि इस साल की प्रतियोगिता और भी रोमांचक होने वाली है. मैं इस अवसर पर सभी भागीदारों, फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.' उन्होंने कहा, 'हम आभारी हैं कि सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने एक बार फिर हम पर विश्वास दिखाया है और दूसरे वर्ष के लिए हमारा प्रसारण भागीदार होगा. हमें वॉलीबॉल वर्ल्ड के साथ हाथ मिलाकर खुशी हो रही है ताकि हमारे खिलाड़ियों को दुनिया में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके.'
(आईएएनएस)