नई दिल्ली: एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने के साथ-साथ पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले 25 वर्षीय भारतीय पहलवान ने 58 अंको के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया है. उन्होंने रूस के पहलवान अखाम चकेव को पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया. रूसी पहलवान के पास 21 अंक है.
यह भी पढें : एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप: सोनिया और अमित के नेतृत्व में उतरेगा भारत
आपको बता दें कि बजरंग 23 अप्रैल से चीन में होने वाली एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप की तैयारी कर रहे हैं, वे पिछले साल नवंबर में पहली बार दुनिया के नंबर एक स्थान पर पहुंचे थे. उन्होंने पिछले महीने बुल्गारिया में डैन कोलोव-निकोला पेट्रोव टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता था.