ETV Bharat / state

महाकुंभ में जाने के लिए गाजियाबाद रीजन से रवाना होगी 600 बसें - PRAYAGRAJ KUMBH 2025

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने महाकुंभ को लेकर तैयारी कर ली है. गाजियाबाद से कुल 600 बसों को आरक्षित किया गया है.

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर बस सेवा की तैयारी
प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर बस सेवा की तैयारी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 27, 2024, 1:57 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत पौष पूर्णिमा पर होगी, जोकि 13 जनवरी 2025 को है. वहीं महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी 2024 को अंतिम स्नान के साथ कुंभ पर्व का समापन होगा. कुंभ के लिए गाजियाबाद क्षेत्र से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम से बसें भेजी जाएगी. गाजियाबाद क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय द्वारा विभाग को बसों की सूची उपलब्ध करा दी गई है. दिसंबर की आखिरी हफ्ते से बसों की प्रयागराज के लिए रवानगी होनी शुरू हो जाएगी.

गाजियाबाद रीजन बस ड्राइवरों की कमी से जूझ रहा : फिलहाल, गाजियाबाद रीजन बस ड्राइवरों की कमी से जूझ रहा है. बस ड्राइवर की कमी को पूरा करने के लिए बसों को प्रयागराज भेजने से पहले विशेष रोजगार मिले का आयोजन कर ड्राइवर की भर्ती की जाएगी. क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय द्वारा बसों के साथ प्रयागराज 32 लोगों की टीम भेजी जाएगी. टीम में एक एआरएम, 24 सुपरवाइजर, एक अकाउंटेंट और साथ एनफोर्समेंट कर्मचारी शामिल होंगे.

प्रयागराज कुंभ के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने की तैयारी (ETV BHARAT)

गाजियाबाद क्षेत्र से 600 बसों का अलॉटमेंट का काम पूरा : सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अंशु भटनागर के मुताबिक गाजियाबाद क्षेत्र से कुल 600 बसें कुंभ मेले में जाएगी. गाजियाबाद क्षेत्र से 600 बसों का अलॉटमेंट किया जा चुका है. बसों के साथ अधिकारी और कर्मचारियों की टीम प्रयागराज जाएगी. गाजियाबाद क्षेत्र के पास तकरीबन एक हजार बसों का बेड़ा है. यात्रियों को किसी प्रकार की इस दौरान असुविधा ना हो इसको लेकर भी रणनीति तैयार की गई है. गाजियाबाद रीजन में मौजूद इस बस सेवा केे दौरान उनसे दो गुना तक फेरे लगवाए जाएंगे.

कई चरणों में बसे जाएगी प्रयागराज : गाजियाबाद रीजन में कुल 7 डिपो हैं. खुर्जा डिपो, बुलंदशहर डिपो, सिकंदराबाद डिपो, हापुड़ डिपो, लोनी डिपो, कौशांबी डिपो और साहिबाबाद डिपो. क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय द्वारा सभी डिपो से बेस प्रयागराज भेजी जाएगी. प्रत्येक डिपो से प्रयागराज भेजने के लिए बसों की संख्या को निर्धारित किया गया है. कई चरणों में बसे प्रयागराज जाएगी. दिसंबर के आखिरी हफ्ते से बसों के प्रयागराज रवाना होने का सिलसिला शुरू होगा जो की जनवरी के पहले हफ्ते की समाप्ति तक जारी रहेगा.

डिपो से प्रयागराज जाने वाली बसों की संख्या

डिपोबसों की संख्या
खुर्जा डिपो 81
बुलंदशहर डिपो 80
सिकंदराबाद डिपो 62
हापुड़ डिपो 100
साहिबाबाद डिपो 136
लोनी डिपो105
कौशांबी डिपो 36


ये भी पढ़ें :

Delhi: सराय काले खां बस अड्डे से नहीं चल रही पूर्वांचल की बसें, यात्रियों से की गई आनंद विहार-कश्मीरी गेट ISBT जाने की अपील

Delhi: आनंद विहार टर्मिनल और कौशांबी डिपो से पूर्वांचल के लिए चलाई जा रहीं 2100 बसें

Delhi: ट्रेन में सीट नहीं तो बस की तरफ रुख कर रहे यात्री, UPSRTC चला रही ढाई सौ अतिरिक्त बसें

Delhi: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद सीएनजी में कन्वर्ट नहीं हो सकीं यूपीएसआरटीसी की बसें, आनंद विहार में बढ़ रहा प्रदूषण

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए चलाई जाएंगी 100 ई-बसें

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत पौष पूर्णिमा पर होगी, जोकि 13 जनवरी 2025 को है. वहीं महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी 2024 को अंतिम स्नान के साथ कुंभ पर्व का समापन होगा. कुंभ के लिए गाजियाबाद क्षेत्र से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम से बसें भेजी जाएगी. गाजियाबाद क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय द्वारा विभाग को बसों की सूची उपलब्ध करा दी गई है. दिसंबर की आखिरी हफ्ते से बसों की प्रयागराज के लिए रवानगी होनी शुरू हो जाएगी.

गाजियाबाद रीजन बस ड्राइवरों की कमी से जूझ रहा : फिलहाल, गाजियाबाद रीजन बस ड्राइवरों की कमी से जूझ रहा है. बस ड्राइवर की कमी को पूरा करने के लिए बसों को प्रयागराज भेजने से पहले विशेष रोजगार मिले का आयोजन कर ड्राइवर की भर्ती की जाएगी. क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय द्वारा बसों के साथ प्रयागराज 32 लोगों की टीम भेजी जाएगी. टीम में एक एआरएम, 24 सुपरवाइजर, एक अकाउंटेंट और साथ एनफोर्समेंट कर्मचारी शामिल होंगे.

प्रयागराज कुंभ के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने की तैयारी (ETV BHARAT)

गाजियाबाद क्षेत्र से 600 बसों का अलॉटमेंट का काम पूरा : सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अंशु भटनागर के मुताबिक गाजियाबाद क्षेत्र से कुल 600 बसें कुंभ मेले में जाएगी. गाजियाबाद क्षेत्र से 600 बसों का अलॉटमेंट किया जा चुका है. बसों के साथ अधिकारी और कर्मचारियों की टीम प्रयागराज जाएगी. गाजियाबाद क्षेत्र के पास तकरीबन एक हजार बसों का बेड़ा है. यात्रियों को किसी प्रकार की इस दौरान असुविधा ना हो इसको लेकर भी रणनीति तैयार की गई है. गाजियाबाद रीजन में मौजूद इस बस सेवा केे दौरान उनसे दो गुना तक फेरे लगवाए जाएंगे.

कई चरणों में बसे जाएगी प्रयागराज : गाजियाबाद रीजन में कुल 7 डिपो हैं. खुर्जा डिपो, बुलंदशहर डिपो, सिकंदराबाद डिपो, हापुड़ डिपो, लोनी डिपो, कौशांबी डिपो और साहिबाबाद डिपो. क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय द्वारा सभी डिपो से बेस प्रयागराज भेजी जाएगी. प्रत्येक डिपो से प्रयागराज भेजने के लिए बसों की संख्या को निर्धारित किया गया है. कई चरणों में बसे प्रयागराज जाएगी. दिसंबर के आखिरी हफ्ते से बसों के प्रयागराज रवाना होने का सिलसिला शुरू होगा जो की जनवरी के पहले हफ्ते की समाप्ति तक जारी रहेगा.

डिपो से प्रयागराज जाने वाली बसों की संख्या

डिपोबसों की संख्या
खुर्जा डिपो 81
बुलंदशहर डिपो 80
सिकंदराबाद डिपो 62
हापुड़ डिपो 100
साहिबाबाद डिपो 136
लोनी डिपो105
कौशांबी डिपो 36


ये भी पढ़ें :

Delhi: सराय काले खां बस अड्डे से नहीं चल रही पूर्वांचल की बसें, यात्रियों से की गई आनंद विहार-कश्मीरी गेट ISBT जाने की अपील

Delhi: आनंद विहार टर्मिनल और कौशांबी डिपो से पूर्वांचल के लिए चलाई जा रहीं 2100 बसें

Delhi: ट्रेन में सीट नहीं तो बस की तरफ रुख कर रहे यात्री, UPSRTC चला रही ढाई सौ अतिरिक्त बसें

Delhi: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद सीएनजी में कन्वर्ट नहीं हो सकीं यूपीएसआरटीसी की बसें, आनंद विहार में बढ़ रहा प्रदूषण

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए चलाई जाएंगी 100 ई-बसें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.