नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत पौष पूर्णिमा पर होगी, जोकि 13 जनवरी 2025 को है. वहीं महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी 2024 को अंतिम स्नान के साथ कुंभ पर्व का समापन होगा. कुंभ के लिए गाजियाबाद क्षेत्र से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम से बसें भेजी जाएगी. गाजियाबाद क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय द्वारा विभाग को बसों की सूची उपलब्ध करा दी गई है. दिसंबर की आखिरी हफ्ते से बसों की प्रयागराज के लिए रवानगी होनी शुरू हो जाएगी.
गाजियाबाद रीजन बस ड्राइवरों की कमी से जूझ रहा : फिलहाल, गाजियाबाद रीजन बस ड्राइवरों की कमी से जूझ रहा है. बस ड्राइवर की कमी को पूरा करने के लिए बसों को प्रयागराज भेजने से पहले विशेष रोजगार मिले का आयोजन कर ड्राइवर की भर्ती की जाएगी. क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय द्वारा बसों के साथ प्रयागराज 32 लोगों की टीम भेजी जाएगी. टीम में एक एआरएम, 24 सुपरवाइजर, एक अकाउंटेंट और साथ एनफोर्समेंट कर्मचारी शामिल होंगे.
गाजियाबाद क्षेत्र से 600 बसों का अलॉटमेंट का काम पूरा : सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अंशु भटनागर के मुताबिक गाजियाबाद क्षेत्र से कुल 600 बसें कुंभ मेले में जाएगी. गाजियाबाद क्षेत्र से 600 बसों का अलॉटमेंट किया जा चुका है. बसों के साथ अधिकारी और कर्मचारियों की टीम प्रयागराज जाएगी. गाजियाबाद क्षेत्र के पास तकरीबन एक हजार बसों का बेड़ा है. यात्रियों को किसी प्रकार की इस दौरान असुविधा ना हो इसको लेकर भी रणनीति तैयार की गई है. गाजियाबाद रीजन में मौजूद इस बस सेवा केे दौरान उनसे दो गुना तक फेरे लगवाए जाएंगे.
कई चरणों में बसे जाएगी प्रयागराज : गाजियाबाद रीजन में कुल 7 डिपो हैं. खुर्जा डिपो, बुलंदशहर डिपो, सिकंदराबाद डिपो, हापुड़ डिपो, लोनी डिपो, कौशांबी डिपो और साहिबाबाद डिपो. क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय द्वारा सभी डिपो से बेस प्रयागराज भेजी जाएगी. प्रत्येक डिपो से प्रयागराज भेजने के लिए बसों की संख्या को निर्धारित किया गया है. कई चरणों में बसे प्रयागराज जाएगी. दिसंबर के आखिरी हफ्ते से बसों के प्रयागराज रवाना होने का सिलसिला शुरू होगा जो की जनवरी के पहले हफ्ते की समाप्ति तक जारी रहेगा.
डिपो से प्रयागराज जाने वाली बसों की संख्या
डिपो | बसों की संख्या |
खुर्जा डिपो | 81 |
बुलंदशहर डिपो | 80 |
सिकंदराबाद डिपो | 62 |
हापुड़ डिपो | 100 |
साहिबाबाद डिपो | 136 |
लोनी डिपो | 105 |
कौशांबी डिपो | 36 |
ये भी पढ़ें :