ETV Bharat / sports

अविनाश साबले, नीरज चोपड़ा और तेजिंदर पाल तूर ने स्वर्ण पदक जीते - 3000 meter steeplechase

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके 26 वर्षीय साबले ने दोहा में चार अक्टूबर 2019 को विश्व चैम्पियनशिप में आठ मिनट 21.37 सेकेंड के समय से राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था.

Avinash sable, neeraj chopra and tajinder pal wins gold
Avinash sable, neeraj chopra and tajinder pal wins gold
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 10:29 PM IST

पटियाला: महाराष्ट्र के अविनाश साबले ने बुधवार को यहां फेडरेशन कप सीनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 3000 मीटर स्टीपलचेज में आठ मिनट 20.20 सेकेंड के नये राष्ट्रीय रिकॉर्ड के समय से स्वर्ण पदक जीता.

साबले के साथ भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा और गोला फेंक एथलीट तेजिंदर पाल सिंह तूर ने भी भारत को खुश होने का मौका प्रदान किया. नीरज ने प्रतियोगिता के तीसरे दिन नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान में अपना ही मीट रिकॉर्ड तोड़ा जबकि तेजिंदर पाल तूर ने कई शानदार थ्रो किए.

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके 26 वर्षीय साबले ने दोहा में चार अक्टूबर 2019 को विश्व चैम्पियनशिप में आठ मिनट 21.37 सेकेंड के समय से राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था.

वहीं नीरज ने भी अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए अंतिम प्रयास में 87.80 मीटर की दूरी पर भाला फेंका जिससे उन्होंने नया मीट रिकॉर्ड भी बनाया. उन्होंने पांच मार्च को इंडियन ग्रां प्री तीन में 88.07 मीटर से राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था और उन्होंने अपनी पिछली उपलब्धियों को पीछे छोड़ने के बजाय निरंतरता बरकरार रखने की भूख दिखाई थी.

उनसे पहले 26 वर्षीय तेजिंदर पाल सिंह तूर (पंजाब) ने 21.10 मीटर के ओलंपिक क्वालीफाइंग मार्क को हासिल करने के लिए दूर तक कई थ्रो फेंके. पहले उन्होंने 19.99 मीटर से शुरुआत की जिसके बाद अगले चार वैध प्रयासों में 20 मीटर से ज्यादा 20.20 मीटर, 20.17 मीटर, 20.58 और 20.47 मीटर की दूरी तय की जिसमें से अंतिम प्रयास फाउल हो गया.

पारुल चौधरी (उत्तर प्रदेश) ने महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में कोमल जगदाले (महाराष्ट्र) को शुरू में रफ्तार पकड़ने दी लेकिन अंतिम 200 मीटर में फुर्ती दिखाकर आसान जीत दर्ज की.

प्रियंका केरकेटा (झारखंड) ने ऊंची कूद में 6.10 मीटर से पहला स्थान प्राप्त किया.

पटियाला: महाराष्ट्र के अविनाश साबले ने बुधवार को यहां फेडरेशन कप सीनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 3000 मीटर स्टीपलचेज में आठ मिनट 20.20 सेकेंड के नये राष्ट्रीय रिकॉर्ड के समय से स्वर्ण पदक जीता.

साबले के साथ भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा और गोला फेंक एथलीट तेजिंदर पाल सिंह तूर ने भी भारत को खुश होने का मौका प्रदान किया. नीरज ने प्रतियोगिता के तीसरे दिन नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान में अपना ही मीट रिकॉर्ड तोड़ा जबकि तेजिंदर पाल तूर ने कई शानदार थ्रो किए.

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके 26 वर्षीय साबले ने दोहा में चार अक्टूबर 2019 को विश्व चैम्पियनशिप में आठ मिनट 21.37 सेकेंड के समय से राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था.

वहीं नीरज ने भी अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए अंतिम प्रयास में 87.80 मीटर की दूरी पर भाला फेंका जिससे उन्होंने नया मीट रिकॉर्ड भी बनाया. उन्होंने पांच मार्च को इंडियन ग्रां प्री तीन में 88.07 मीटर से राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था और उन्होंने अपनी पिछली उपलब्धियों को पीछे छोड़ने के बजाय निरंतरता बरकरार रखने की भूख दिखाई थी.

उनसे पहले 26 वर्षीय तेजिंदर पाल सिंह तूर (पंजाब) ने 21.10 मीटर के ओलंपिक क्वालीफाइंग मार्क को हासिल करने के लिए दूर तक कई थ्रो फेंके. पहले उन्होंने 19.99 मीटर से शुरुआत की जिसके बाद अगले चार वैध प्रयासों में 20 मीटर से ज्यादा 20.20 मीटर, 20.17 मीटर, 20.58 और 20.47 मीटर की दूरी तय की जिसमें से अंतिम प्रयास फाउल हो गया.

पारुल चौधरी (उत्तर प्रदेश) ने महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में कोमल जगदाले (महाराष्ट्र) को शुरू में रफ्तार पकड़ने दी लेकिन अंतिम 200 मीटर में फुर्ती दिखाकर आसान जीत दर्ज की.

प्रियंका केरकेटा (झारखंड) ने ऊंची कूद में 6.10 मीटर से पहला स्थान प्राप्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.