ETV Bharat / sports

विश्व महिला मुक्केबाजी : इर्डेनेडलाई मिचिडमा को हराकर जमुना ने किया विजयी पदार्पण

भारत की जमुना बोरा ने जारी विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप का विजयी आगाज किया है.

Jamuna Boro
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 9:09 AM IST

उलान उडे (रूस) : पहली बार विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में खेल रहीं जमुना ने 54 किलोग्राम भारवर्ग के पहले दौर के मैच में मंगोलिया की इर्डेनेडलाई मिचिडमा को 5-0 से मात दी.

मिचिडमा पर हावी रही जमुना

इंडिया ओपन और थाईलैंड ओपन की विजेता खिलाड़ी ने पहले राउंड में अपनी विपक्षी पर दमदार पंच बरसाए और उन्हें बैकफुट पर रखा. उनके अधिकतर पंच निशाने पर रहे. दूसरे और तीसरे राउंड में भी असम की ये मुक्केबाज अपनी विपक्षी पर हावी रही और मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही.


मेरा लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतना


मैच के बाद जमुना ने कहा, "इस टूर्नामेंट में भारत का ये पहला मुकाबला था. मैं इसे जीत पाई, इस बात से मैं खुश हूं. मैं आगे भी अच्छा करने की कोशिश करूंगी. मेरा अगला मैच अल्जीरियाई खिलाड़ी से है. मैं कोशिश करूंगी कि मैं उसके खिलाफ भी अच्छा खेल खेल सकूं. मेरा लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतना है. मैं काफी मेहनत कर यहां आई हूं इसलिए स्वर्ण लेकर ही जाना चाहती हूं. मेरी तैयारी भी अच्छी चल रही है."

अगले मैच में जमुना का सामना पांचवीं सीड अल्जीरिया की ओयूदाद सफोउह से 9 अक्टूबर को होगा.

उलान उडे (रूस) : पहली बार विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में खेल रहीं जमुना ने 54 किलोग्राम भारवर्ग के पहले दौर के मैच में मंगोलिया की इर्डेनेडलाई मिचिडमा को 5-0 से मात दी.

मिचिडमा पर हावी रही जमुना

इंडिया ओपन और थाईलैंड ओपन की विजेता खिलाड़ी ने पहले राउंड में अपनी विपक्षी पर दमदार पंच बरसाए और उन्हें बैकफुट पर रखा. उनके अधिकतर पंच निशाने पर रहे. दूसरे और तीसरे राउंड में भी असम की ये मुक्केबाज अपनी विपक्षी पर हावी रही और मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही.


मेरा लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतना


मैच के बाद जमुना ने कहा, "इस टूर्नामेंट में भारत का ये पहला मुकाबला था. मैं इसे जीत पाई, इस बात से मैं खुश हूं. मैं आगे भी अच्छा करने की कोशिश करूंगी. मेरा अगला मैच अल्जीरियाई खिलाड़ी से है. मैं कोशिश करूंगी कि मैं उसके खिलाफ भी अच्छा खेल खेल सकूं. मेरा लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतना है. मैं काफी मेहनत कर यहां आई हूं इसलिए स्वर्ण लेकर ही जाना चाहती हूं. मेरी तैयारी भी अच्छी चल रही है."

अगले मैच में जमुना का सामना पांचवीं सीड अल्जीरिया की ओयूदाद सफोउह से 9 अक्टूबर को होगा.

Intro:Body:

भारत की जमुना बोरा ने जारी विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप का विजयी आगाज किया है.



उलान उडे (रूस) : पहली बार विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में खेल रहीं जमुना ने 54 किलोग्राम भारवर्ग के पहले दौर के मैच में मंगोलिया की इर्डेनेडलाई मिचिडमा को 5-0 से मात दी.



इंडिया ओपन और थाईलैंड ओपन की विजेता खिलाड़ी ने पहले राउंड में अपनी विपक्षी पर दमदार पंच बरसाए और उन्हें बैकफुट पर रखा. उनके अधिकतर पंच निशाने पर रहे.



दूसरे और तीसरे राउंड में भी असम की यह मुक्केबाज अपनी विपक्षी पर हावी रही और मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही.



मैच के बाद जमुना ने कहा, "इस टूर्नामेंट में भारत का ये पहला मुकाबला था. मैं इसे जीत पाई, इस बात से मैं खुश हूं. मैं आगे भी अच्छा करने की कोशिश करूंगी. मेरा अगला मैच अल्जीरियाई खिलाड़ी से है. मैं कोशिश करूंगी कि मैं उसके खिलाफ भी अच्छा खेल खेल सकूं. मेरा लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतना है. मैं काफी मेहनत कर यहां आई हूं इसलिए स्वर्ण लेकर ही जाना चाहती हूं. मेरी तैयारी भी अच्छी चल रही है."



अगले मैच में जमुना का सामना पांचवीं सीड अल्जीरिया की ओयूदाद सफोउह से 9 अक्टूबर को होगा.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.