ETV Bharat / sports

हिमा दास को असम सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, पुलिस विभाग में संभालेंगी ये अहम पद - Assam government appoints athlete Hima Das as DSP

हिमा दास को असम सरकार ने पुलिस विभाग में पुलिस उपाधीक्षक (डिएसपी) के पद पर नियुक्त किया है.

dsp
dsp
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 10:23 AM IST

गुवाहाटी: भारत की स्टार धाविका हिमा दास पुलिस विभाग में एक बड़ी जिम्मेदारी संभालने जा रही है. असम सरकार ने हिमा दास को डीएसपी का पद दिया है.

हिमा दास
हिमा दास

दरअसल असम सरकार ने घोषणा की थी कि राज्य के जो भी खिलाड़ी ओलंपिक, एशियन गेम्स या फिर कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतेगा, उसे ग्रेड वन ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया जाएगा.

हिमा दास
हिमा दास

इसी के चलते हिमा को सरकार ने ये बड़ा पद दिया है. हिमा दास से भारत को टोक्यो में होने वाले ओलंपिक में काफी उम्मीदे हैं. हालांकि ओलंपिक से ठीक पहले उन्होंने अपनी कैटेगरी बदल ली और 400 मीटर से 200 मीटर में आ गई.

हिमा दास
हिमा दास

200 मीटर में उनका सर्वश्रेष्ठ 23.10 सेकंड का है. हिमा के कैटेगरी बदलने के पीछे हाइ परफॉर्मेंस डायरेक्टर वोल्कर हेरमैन का कहना है कि चोट और फिर बुखार के कारण हिमा की स्पीड और ताकत पर भी फर्क पड़ा है जिसे वे वापस हासिल करना चाहती हैं और इसीलिए वे 200 मीटर रेस पर अपना ध्यान लगाना चाहती हैं.

हिमा दास की उपलब्धियां
हिमा दास की उपलब्धियां

उनका कहना है कि 400 मीटर के लिए हिमा अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हैं. जरूरत के हिसाब से उनकी अभी वे कंडीशनिंग नहीं है और 400 मीटर में आपको अच्छी ट्रेनिंग और ताकत की जरूरत होती है.

हिमा दास
हिमा दास

हिमा दास के नाम 400 मीटर का नेशनल रिकॉर्ड है. उन्होंने 2018 में एशियन गेम्स में 50.79 सेकंड के साथ नेशनल रिकॉर्ड बनाया था. वे आईएएएफ वर्ल्ड अंडर 20 चैंपियनशिप में ट्रेक इवेंट में गोल्ड जीतने वाली वे पहली भारतीय एथलीट हैं.

साथ ही उन्होंने साल 2018 में एशियन गेम्स में महिला 4x400 मीटर में गोल्ड और मिश्रित 4x400 मीटर में गोल्ड और 400 मीटर में सिल्वर मेडल जीता था.

गुवाहाटी: भारत की स्टार धाविका हिमा दास पुलिस विभाग में एक बड़ी जिम्मेदारी संभालने जा रही है. असम सरकार ने हिमा दास को डीएसपी का पद दिया है.

हिमा दास
हिमा दास

दरअसल असम सरकार ने घोषणा की थी कि राज्य के जो भी खिलाड़ी ओलंपिक, एशियन गेम्स या फिर कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतेगा, उसे ग्रेड वन ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया जाएगा.

हिमा दास
हिमा दास

इसी के चलते हिमा को सरकार ने ये बड़ा पद दिया है. हिमा दास से भारत को टोक्यो में होने वाले ओलंपिक में काफी उम्मीदे हैं. हालांकि ओलंपिक से ठीक पहले उन्होंने अपनी कैटेगरी बदल ली और 400 मीटर से 200 मीटर में आ गई.

हिमा दास
हिमा दास

200 मीटर में उनका सर्वश्रेष्ठ 23.10 सेकंड का है. हिमा के कैटेगरी बदलने के पीछे हाइ परफॉर्मेंस डायरेक्टर वोल्कर हेरमैन का कहना है कि चोट और फिर बुखार के कारण हिमा की स्पीड और ताकत पर भी फर्क पड़ा है जिसे वे वापस हासिल करना चाहती हैं और इसीलिए वे 200 मीटर रेस पर अपना ध्यान लगाना चाहती हैं.

हिमा दास की उपलब्धियां
हिमा दास की उपलब्धियां

उनका कहना है कि 400 मीटर के लिए हिमा अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हैं. जरूरत के हिसाब से उनकी अभी वे कंडीशनिंग नहीं है और 400 मीटर में आपको अच्छी ट्रेनिंग और ताकत की जरूरत होती है.

हिमा दास
हिमा दास

हिमा दास के नाम 400 मीटर का नेशनल रिकॉर्ड है. उन्होंने 2018 में एशियन गेम्स में 50.79 सेकंड के साथ नेशनल रिकॉर्ड बनाया था. वे आईएएएफ वर्ल्ड अंडर 20 चैंपियनशिप में ट्रेक इवेंट में गोल्ड जीतने वाली वे पहली भारतीय एथलीट हैं.

साथ ही उन्होंने साल 2018 में एशियन गेम्स में महिला 4x400 मीटर में गोल्ड और मिश्रित 4x400 मीटर में गोल्ड और 400 मीटर में सिल्वर मेडल जीता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.