ETV Bharat / sports

Asian Games 2023 : वुशू में सिल्वर जीतने पर भावुक हुईं रोशिबिना, मणिपुर के लोगों को समर्पित किया मेडल - रोशिबना ने पदक मणिपुर के लोगों को समर्पित किया

एशियाई खेलों में भारत के एथलीट लगातार अच्छा प्रदर्शन करके देश के लिए मेडल ला रहे हैं. मणिपुर और देश की बेटी रोशिबिना देवी ने वुशू में सिल्वर पदक जीता. जीत के बाद उन्होंने सिल्वर मेडल को मणिपुर के लोगों के नाम किया है.

Roshibna dedicated silver to the people of Manipur
रोशिबिना देवी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 28, 2023, 11:29 AM IST

Updated : Sep 28, 2023, 12:13 PM IST

हांगझोऊ : एशियाई खेलों 2023 में आज पांचवें दिन भारत ने अब तक तीन मेडल जीते, जिसमें से एक स्वर्ण पदक है. वुशु के 60 किग्रा भार की प्रतिस्पर्धा में सिल्वर पदक जीतने वाली रोशिबिना देवी सिल्वर मेडल जीतने के बाद भावुक हो गईं. भावुक हुई उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है. रोशिबिना देवी ने कहा कि मैं यह मेडल मणिपुर की जनता को समर्पित किया है. उन्होंने कहा, कि मैंने इस खेल में जो गलतियां की हैं, उसको सुधारूंगी और बेहतर खेलूंगी. मैं यह मेडल मणिपुर के लोगो को समर्पित करती हूं. रोशिबिना ने आगे कहा कि मैं नवंबर में आगामी विश्वकप के लिए कड़ी मेहनत करूंगी.

  • "This Silver medal is dedicated to the people of Manipur. I tried my best in this game. I will rectify the faults I made in this game and play better. I will train harder for the upcoming World Championships in November," says Roshibina Devi Naorem, who won Silver medal in Wushu… pic.twitter.com/fU8CXwKK19

    — ANI (@ANI) September 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने दी बधाई

वुशु में रोशिबिना के सिल्वर मेडल जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको बधाई दी है उन्होंने एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि

हमारी समर्पित और प्रतिभाशाली रोशिबिना देवी नाओरेम ने वुशु, महिला 60 किग्रा में रजत पदक जीता है, उन्होंने निरंतर असाधारण प्रतिभा और उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है. उनका अनुशासन और दृढ़ संकल्प भी सराहनीय है. उन्हें बहु बधाई

  • PM Modi congratulates Roshibina Devi Naorem on clinching the Silver medal in the Wushu women’s 60 kg category at the 19th Asian Games

    "She has showcased extraordinary talent and relentless pursuit of excellence. Her discipline and determination are also admirable.… pic.twitter.com/QIa6OUvYCr

    — ANI (@ANI) September 28, 2023
" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हांगझोऊ : एशियाई खेलों 2023 में आज पांचवें दिन भारत ने अब तक तीन मेडल जीते, जिसमें से एक स्वर्ण पदक है. वुशु के 60 किग्रा भार की प्रतिस्पर्धा में सिल्वर पदक जीतने वाली रोशिबिना देवी सिल्वर मेडल जीतने के बाद भावुक हो गईं. भावुक हुई उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है. रोशिबिना देवी ने कहा कि मैं यह मेडल मणिपुर की जनता को समर्पित किया है. उन्होंने कहा, कि मैंने इस खेल में जो गलतियां की हैं, उसको सुधारूंगी और बेहतर खेलूंगी. मैं यह मेडल मणिपुर के लोगो को समर्पित करती हूं. रोशिबिना ने आगे कहा कि मैं नवंबर में आगामी विश्वकप के लिए कड़ी मेहनत करूंगी.

  • "This Silver medal is dedicated to the people of Manipur. I tried my best in this game. I will rectify the faults I made in this game and play better. I will train harder for the upcoming World Championships in November," says Roshibina Devi Naorem, who won Silver medal in Wushu… pic.twitter.com/fU8CXwKK19

    — ANI (@ANI) September 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने दी बधाई

वुशु में रोशिबिना के सिल्वर मेडल जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको बधाई दी है उन्होंने एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि

हमारी समर्पित और प्रतिभाशाली रोशिबिना देवी नाओरेम ने वुशु, महिला 60 किग्रा में रजत पदक जीता है, उन्होंने निरंतर असाधारण प्रतिभा और उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है. उनका अनुशासन और दृढ़ संकल्प भी सराहनीय है. उन्हें बहु बधाई

  • PM Modi congratulates Roshibina Devi Naorem on clinching the Silver medal in the Wushu women’s 60 kg category at the 19th Asian Games

    "She has showcased extraordinary talent and relentless pursuit of excellence. Her discipline and determination are also admirable.… pic.twitter.com/QIa6OUvYCr

    — ANI (@ANI) September 28, 2023
" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खेल की वजह से परिवार को देखें महीनों हुए
रोशिबिना का खेल के प्रति जज्बे का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनको अपने परिवार से मिले हुए कई महीने हो गए है. रोशिबिना ने बताया कि मई के बाद उन्होंने अपनी फैमिली को नहीं देखा है. क्योंकि उनके कोच ने उनको ऐसा करने से मना कर दिया था. उन्होंने कहा कि दरअसल मेरे कोच का मानना है कि अगर वो अपने परिवार से मिलेगी तो परेशान हो जाएगी और खेल पर फोकस नही कर पाएगी. उन्हें अपने परिवार को देखे हुए पांच महीने से ज्यादा हो गए हैं.

  • Listen In🔉: Roshibina on her much-deserved 🥈at #AsianGames2022

    Transitioning from 🥉 to 🥈 at Asian Games, Roshibina has improved her game and still has a long way to go! We had the opportunity to speak to her and learn about her morning performance and preparedness for future… pic.twitter.com/zgmb9K8UA7

    — SAI Media (@Media_SAI) September 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मणिपुर में हुई थी जमकर हिंसा
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से मणिपुर जातीय हिंसा की आग में जल रहा था. मणिपुर में कई महीनों तक जमकर हिंसा हुई है. मणिपुर हिंसा के बाद अब भी कई इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है, तब मणिपुर की बेटी के यह पदक देश और मणिपुर के लोगों के लिए सकारात्मक संदेश है. बता दें कि रोशिबिना ने सिल्वर मेडल हासिल किया है हालांकि स्वर्ण पदक के सूखे को नहीं खत्म कर पाई, उन्हें मुकाबले में चीन की खिलाड़ी के खिलाफ 2-0 से हार झेलनी पड़ी.

पांचवें दिन क्या हुआ
आज पांचवें दिन रोशिबिना के सिल्वर मेडल के बाद निशानेबाजी में पुरुषों की 10 मीटर पिस्टल टीम ने स्वर्ण पदक जीता. 10 मीटर पिस्टल पुरुष टीम प्रतियोगिता में भारत के सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और शिवा नरवाल ने 1734 अंकों के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इस स्पर्धा का रजत पदक चीन के खाते में आया, साथ ही बैडमिंटन में पीवी सिंधु के नेतृत्व वाली महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगोलिया के खिलाफ जीत हासिल की.

पांचवे दिन अभी और भी है उम्मीद
एशियाई खेल के पांचवें दिन अभी उम्मीद है कि कई और पदक भारत की झोली में आने वाले है. घुड़सवारी में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के खिलाडी व्यक्तिगत मुकाबले में नजर आएंगे. आज शाम को ही सुनील छेत्री और उसकी टीम की सऊदी अरब से भिड़ंत होनी है. चार दिनों में भारत के पदकों की संख्या 22 थी जिसमें 5 स्वर्ण 7 रजत और 10 कांस्य है. भारत ने पांचवें दिन दो पदक अपने नाम किए हैं जिसमें एक स्वर्ण और एक सिल्वर मेडल शामिल है पदकों की संख्या अब 24 हो गई है. इसके साथ ही टेली सूची में भारत पांचवें नंबर पर आ गया है.

ये भी पढ़ें : Asian Games 2023: 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में भारत ने जीता गोल्ड, वूशु में सिल्वर
Last Updated : Sep 28, 2023, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.