ETV Bharat / sports

Harmanpreet Singh : एशियाई खेलों से पहले एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी एक कड़ी परीक्षा होगी - एशियाई खेल

Asian Games Harmanpreet Singh : इंडियन मेन्स हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एशियाई खेलों से पहले इस ट्रॉफी को जीतना बड़ी बात होगी.

Indian Hockey Team Captain Harmanpreet Singh
भारतीय हॉकी टीम कप्तान हरमनप्रीत सिंह
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 7:55 PM IST

नई दिल्ली : एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 को लेकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष एशियाई खेलों से पहले एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी भारतीय हॉकी टीम के लिए कड़ी परीक्षा होगी. प्रतिष्ठित एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 3 से 12 अगस्त तक होगा, जबकि हांगझाऊ एशियाई खेल सितंबर में होंगे. इसमें टीम स्वर्ण पदक जीतकर 2024 के पेरिस ओलंपिक्स के लिए सीधे क्वालीफाई करने की कोशिश करेगी. इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ी चेन्नई में पहली बार खेलेंगे.

हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि 'मुझे याद है कि हमारे सीनियर्स 2007 में चेन्नई में हुए एशिया कप के बारे में बात करते थे, जो भारत के लिए बड़ा टूर्नामेंट था. हमने सफलतापूर्वक अपने खिताब का बचाव किया था. एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी से हमें यह आंकने का मौका मिलेगा कि हम उन टीमों के खिलाफ कहां खड़े हैं, जिनके साथ हमें एशियाई खेलों में खेलना है. यह टीम के लिए एशियाई खेलों से पहले असली परीक्षा होगी. एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी से हमें अपने विरोधियों को जानने का मौका मिलेगा और फिर हम एशियाई खेलों के लिए बेहतर तैयारी कर सकते हैं'.

कोरिया और मलेशिया ने भुवनेश्वर-राउरकेला में हॉकी विश्वकप में अच्छी फॉर्म दिखाई थी. हरमनप्रीत ने कहा कि इस प्रतियोगिता में नजदीकी मुकाबला होगा. भारत ने 2011 में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का पहला संस्करण जीता था और 2016 में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. भारत 2018 में अगले संस्करण में पाकिस्तान के साथ संयुक्त विजेता रहा था, जब मस्कट में फाइनल में बारिश से बाधा पड़ी थी. 2021 में ढाका में हुए पिछले संस्करण में भारत ने कांस्य पदक जीता था.

नई दिल्ली : एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 को लेकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष एशियाई खेलों से पहले एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी भारतीय हॉकी टीम के लिए कड़ी परीक्षा होगी. प्रतिष्ठित एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 3 से 12 अगस्त तक होगा, जबकि हांगझाऊ एशियाई खेल सितंबर में होंगे. इसमें टीम स्वर्ण पदक जीतकर 2024 के पेरिस ओलंपिक्स के लिए सीधे क्वालीफाई करने की कोशिश करेगी. इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ी चेन्नई में पहली बार खेलेंगे.

हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि 'मुझे याद है कि हमारे सीनियर्स 2007 में चेन्नई में हुए एशिया कप के बारे में बात करते थे, जो भारत के लिए बड़ा टूर्नामेंट था. हमने सफलतापूर्वक अपने खिताब का बचाव किया था. एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी से हमें यह आंकने का मौका मिलेगा कि हम उन टीमों के खिलाफ कहां खड़े हैं, जिनके साथ हमें एशियाई खेलों में खेलना है. यह टीम के लिए एशियाई खेलों से पहले असली परीक्षा होगी. एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी से हमें अपने विरोधियों को जानने का मौका मिलेगा और फिर हम एशियाई खेलों के लिए बेहतर तैयारी कर सकते हैं'.

कोरिया और मलेशिया ने भुवनेश्वर-राउरकेला में हॉकी विश्वकप में अच्छी फॉर्म दिखाई थी. हरमनप्रीत ने कहा कि इस प्रतियोगिता में नजदीकी मुकाबला होगा. भारत ने 2011 में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का पहला संस्करण जीता था और 2016 में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. भारत 2018 में अगले संस्करण में पाकिस्तान के साथ संयुक्त विजेता रहा था, जब मस्कट में फाइनल में बारिश से बाधा पड़ी थी. 2021 में ढाका में हुए पिछले संस्करण में भारत ने कांस्य पदक जीता था.

पढ़ें- Virat Kohli Fined IPL 2023 : बीसीसीआई ने आरसीबी के इस दिग्गज पर कसा शिकंजा, कोहली भरेंगे जुर्माना

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.