नई दिल्लीः पांच बार के एशियाई चैम्पियनशिप मेडल विजेता शिव थापा, सचिन और अमित कुमार ने शुक्रवार को अपने मुकाबले जीतकर जोर्डन के अम्मान में चल रही एएसबीसी एशियाई एलीट मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है. थापा (63.5 किग्रा) ने मंगोलिया के बिम्बातसोगत तुगुलदूर पर 3-2 की जीत दर्ज की. उनके और तुगुलदूर के बीच मुकाबला बराबरी का रहा जिसमें दोनों ने शुरूआत में आक्रामकता दिखाई और एक दूसरे को दमदार मुक्के जड़े.
अंत में भारतीय मुक्केबाज का अनुभव काम आया और उनकी चुस्ती फुर्ती ने उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी को विभाजित फैसले में हराने में मदद की. थापा का सामना अब क्वार्टरफाइनल में हैदारा अलासाली और मिंसू चोई के बीच मुकाबले के विजेता से होगा. अमित (67 किग्रा) ने चीनी ताइपे के झेंग रोंग हुआंग के खिलाफ पूरे मुकाबले में दबदबा बनाये रखा. उन्होंने बेहतर तकनीक से अच्छा खेल दिखाया और सर्वसम्मित से हुए फैसले में अगले दौर में जगह बनाई. अब वह उज्बेकिस्तान के मुयदिनखुजाएव असादखुजा से भिड़ेंगे.
इसे भी पढ़ें- बेल्जियम और नीदरलैंड करेंगे महिला और पुरुष हॉकी विश्व कप 2026 की मेजबानी
सचिन (71 किग्रा) हालांकि थाईलैंड के पीरापाट यिसुंगनोइन के खिलाफ पहले दौर में पिछड़ रहे थे लेकिन अगले दो दौर में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए रोमांचक मुकाबले में 5-0 से जीत दर्ज की. सचिन अगले दौर में कजाखस्तान के असलानबेक शिबर्गेनोव के सामने होंगे. शुक्रवार को अनंत चोपाडे (54 किग्रा) और इताश खान (60 किग्रा) भी रिंग में उतरेंगे. सात महिला मुक्केबाज शनिवार को अपना क्वार्टरफाइनल चरण से अभियान शुरू करेंगी जिसमें टोक्यो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता लवलीना बोरगोहेन भी शामिल हैं.
(पीटीआई-भाषा)