मेलबर्न : विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एश्ले बार्टी (Ashleigh Barty) का टेनिस में वापसी करने या किसी अन्य खेल को अपनाने का कोई इरादा नहीं है. मेलबर्न पार्क में अपनी आत्मकथा के विमोचन के अवसर पर इस 26 साल की खिलाड़ी ने कहा कि उनकी उच्च स्तर के खेलों में वापसी करने की कोई इच्छा नहीं है और भविष्य में भी वह ऐसा नहीं करेगी. इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीतने वाली बार्टी ने सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएट प्रेस से कहा, नहीं मेरा वापसी का कोई इरादा नहीं है. मैंने जो हासिल करना था कर लिया है.
बार्टी ने तीन ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं और वहां 121 सप्ताह तक विश्व की नंबर एक खिलाड़ी रही हैं. उन्होंने ब्रिसबेन हीट की तरफ से पेशेवर क्रिकेट भी खेला है और वह गोल्फ भी खेलती रही हैं. इससे कयास लगाए जा रहे थे कि टेनिस छोड़ने के बाद वह किसी अन्य खेल में हाथ आजमा सकती हैं.
यह भी पढ़ें: FIH Pro League : गोलकीपर पाठक के शानदार प्रदर्शन से भारत ने शूट आउट में स्पेन को 3-1 से हराया
लेकिन अपनी आत्मकथा ‘माइ ड्रीम टाइम’ (My Dream Time) का विमोचन करते हुए बार्टी ने स्पष्ट किया कि वह अपनी नई जिंदगी से बेहद खुश हैं और उनका पेशेवर खेलों में वापसी का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा, मुझे अपनी जिंदगी में कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि कोई शून्य है जिसे भरा जाना जरूरी है क्योंकि मुझे जो हासिल करना था वह मैं कर चुकी हूं.
पीटीआई-भाषा