जमशेदपुर: दीपिका कुमारी और अतनु दास जैसे कई स्टार खिलाड़ियों को तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता तीरंदाजी कोच धर्मेन्द्र तिवारी की स्थिति मस्तिष्काघात के कारण गंभीर बनी हुई है.
टाटा तीरंदाजी अकादमी से जुड़े तिवारी के मस्तिष्क का गुरुवार को आपरेशन किया गया और अभी वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं. एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने पीटीआई से कहा, सर की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. चिकित्सकों ने कहा, अभी उनमें केवल दो प्रतिशत सुधार हुआ है. आज उन्होंने थोड़ा पलक झपकाई.
यह भी पढ़ें: साल 2012 में भारत को विश्व चैंपियन बनाने वाले क्रिकेटर ने क्रिकेट को कहा अलविदा
रियो ओलंपिक के दौरान भारतीय टीम के कोच रहे तिवारी को बुधवार की सुबह मस्तिष्काघात पड़ा था और सीटी स्कैन से पता चला कि उनके मस्तिष्क में कई जगह खून के थक्के जम गए हैं.