भोपाल : महिला वर्ग की 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक रेस में महाराष्ट्र की अपेक्षा ने पहला स्थान हासिल करने के बाद ईटीवी से खात बातचीत में कहा कि उन्होंने अपना बेस्ट दिया. उन्होंने कहा कि वो अगली बार और अच्छा प्रदर्शन करेंगी.
अपेक्षा ने कहा, ''मैं कोशिश करूंगी की आने वाली रेस में रिकॉर्ड तोड़ सकूं. मैं अपने कोच का धन्यवाद देना चाहूंगी. उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है. बेंगलुरु में कैंप चल रहा है जहां मैं एशियान चैंपियनशिप के लिए तैयारी करुंगी.
EXCLUSIVE : नेशनल सीनियर स्विमिंग चैंपियनशिप के 400 मीटर मेडले रेस में शिवा एस बने गोल्ड मेडलिस्ट
भारत में स्विमिंग के खेल में महिलाओं की स्थिति के बारे में अपेक्षा कहते हैं कि अब लड़कियों को भी काफी सपोर्ट मिलने लगा है जिसके कारण वो आगे आने लगी है. सरकार द्वारा शुरु गई खेलों इंडिया स्कीम से एथलीटों को मदद मिलती है. मैं चाहती हूं कि मैं भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला स्विमर बनना चाहती हूं.''