ETV Bharat / sports

अमित शाह ने की 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी को लेकर समीक्षा बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने ओलंपिक 2036 की मेजबानी का दावा पेश करने की तैयारियों की समीक्षा की है.

अमित शाह ने की ओलंपिक खेलों की मेजबानी को लेकर समीक्षा बैठक
अमित शाह
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 10:20 AM IST

Updated : Dec 17, 2022, 1:06 PM IST

अहमदाबादः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2036 (Olympics 2036) खेलों की मेजबानी के लिए दावा पेश करने की समीक्षा के लिए शुक्रवार को गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) और अन्य शीर्ष सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक की. गौरतलब है कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पूर्व में घोषणा की थी कि उसका उद्देश्य 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी हासिल करना है.

इसे भी पढ़ें- Women FIH Nations Cup : भारत आयरलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा

मेजबानी करने के लिए अधिकारी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के संपर्क में रहेंगे. सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री पटेल के अलावा गुजरात के खेल राज्य मंत्री हर्ष सांघवी, मुख्य सचिव पंकज कुमार, अहमदाबाद (Ahmadabad) के नगर आयुक्त एम थेनारासन और खेल सचिव अश्विनी कुमार सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया.

गुजरात की गांधीनगर लोकसभा से सांसद अमित शाह ने ओलंपिक खेलों के लिए बन रहे दो मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य का जायजा भी लिया. एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मोटेरा में सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव के नाम से और दूसरा अहमदाबाद शहर के नारनपुरा में बन रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

अहमदाबादः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2036 (Olympics 2036) खेलों की मेजबानी के लिए दावा पेश करने की समीक्षा के लिए शुक्रवार को गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) और अन्य शीर्ष सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक की. गौरतलब है कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पूर्व में घोषणा की थी कि उसका उद्देश्य 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी हासिल करना है.

इसे भी पढ़ें- Women FIH Nations Cup : भारत आयरलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा

मेजबानी करने के लिए अधिकारी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के संपर्क में रहेंगे. सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री पटेल के अलावा गुजरात के खेल राज्य मंत्री हर्ष सांघवी, मुख्य सचिव पंकज कुमार, अहमदाबाद (Ahmadabad) के नगर आयुक्त एम थेनारासन और खेल सचिव अश्विनी कुमार सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया.

गुजरात की गांधीनगर लोकसभा से सांसद अमित शाह ने ओलंपिक खेलों के लिए बन रहे दो मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य का जायजा भी लिया. एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मोटेरा में सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव के नाम से और दूसरा अहमदाबाद शहर के नारनपुरा में बन रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 17, 2022, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.