हैदराबाद : खेलो इंडिया विंटर गेम्स भारत में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है. भारत में शीतकालीन खेल को बढ़ावा देने और देश के युवाओं के बीच इन खेलों को लोकप्रिय बनाने के लिए आयोजित किया जा रहा है. आपको बता दें कि ईटीवी भारत खेलो इंडिया विंटर गेम्स के दूसरे चरण का आधिकारिक मीडिया पार्टनर होगा.
खेलो इंडिया शीतकालीन खेलो की दोनों प्रतियोगिताओं का खर्चा खेल मंत्रालय उठाएगा. खेलो इंडिया लद्दाख शीतकालीन खेलों में आईस हॉकी चैंपियनशिप, फिगर स्केटिंग और स्पीड स्केटिंग स्पर्धाएं होंगी और इस प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक, जिला और केंद्र शासित स्तर पर किया जाएगा. इन खेलो में लगभग 1700 खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है.
जम्मू कश्मीर में होने वाले खेलो इंडिया विंटर गेम
खेलो इंडिया जम्मू कश्मीर शीतकालीन खेल गुलमर्ग के कोंगडोरी में लड़के और लड़कियों के लिए चार आयु वर्ग में होंगे. इन खेलों में 19 से 21, 17 से 18, 15 से 16 और 13 से 14 साल के आयु वर्ग के खिलाड़ी अल्पाइन स्कीइंग, क्रास कंट्री स्कीइंग, स्नो बोर्डिंग और स्नोशूइंग स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे. खेलो इंडिया जम्मू कश्मीर शीतकालीन खेल के 30 इवेंट में 15 टीमों के लगभग 841 खिलाड़ियों हिस्सा लेंगे.
जम्मू कश्मीर खेल परिषद और जम्मू कश्मीर शीतकालीन खेल संघ द्वारा आयोजित इन खेलो में विभिन्न राज्यों और संगठनों की 15 टीमों के लगभग 841 खिलाड़ियों और अधिकारियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है.
कोरोनावायरस के कारण दिल्ली में होने वाला ISSF विश्व कप हुआ स्थगित
गुलमर्ग, जो पर्यटन के लिए जाना जाता है, अब खेलो इंडिया विंटर गेम्स के लिए भी जाना जाएगा. इस कदम से देश में शीतकालीन खेलों को लोकप्रिय बनाना सुनिश्चित है.