ETV Bharat / sports

AICF ने 2022 के लिए 13 अंतर्राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर तैयारियां की

अगले साल होने वाले 13 अंतर्राष्ट्रीय ओपन टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने तैयारियां की हैं.

international chess tournaments  AICF  international chess tournaments 2022  एआईसीएफ  अंतर्राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट  अखिल भारतीय शतरंज महासंघ  खेल समाचार
International Chess Tournaments
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 8:01 PM IST

नई दिल्ली: अगले साल होने वाले 13 अंतर्राष्ट्रीय ओपन टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने तैयारियां की हैं. एआईसीएफ ने सभी राष्ट्रीय चैंपियनशिप टीमों के लिए पुरस्कार राशि में वृद्धि भी की है.

एआईसीएफ के अध्यक्ष संजय कपूर ने कहा, पहली बार, हमारे पास एमपीएल के रूप में सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों का प्रायोजक है. उन्होंने कहा, उनके और हमारे अन्य प्रयासों के लिए धन्यवाद, हम हर टूर्नामेंट में आकर्षक पुरस्कार राशि की पेशकश करेंगे.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली की तारीफ में इरफान पठान ने पढ़े कसीदे

एआईसीएफ ने एमपीएल स्पोर्ट्स के साथ सालाना एक करोड़ रुपए के सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं और इस प्रकार विभिन्न राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए पुरस्कार राशि के रूप में 76 लाख रुपए खर्च करने का फैसला किया है. ओपन और महिला दोनों सीनियर नेशनल के लिए पुरस्कार राशि में 10 लाख रुपए की बढ़ोतरी होगी. जबकि जूनियर नागरिकों के लिए पुरस्कार राशि में 7.50 लाख रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी.

एआईसीएफ ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी कि शतरंज वर्ष नई दिल्ली के आईजीआई स्टेडियम में एमपीएल नेशनल जूनियर चैंपियनशिप (अंडर-20) के साथ शुरू होगा. जबकि अहमदाबाद को 23 फरवरी से 2 मार्च तक पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट, अहमदाबाद इंटरनेशनल ओपन की मेजबानी करने का सम्मान मिलेगा.

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद चयनकर्ता ऊहापोह की स्थिति में

दिग्गज, एमपीएल राष्ट्रीय महिला चैम्पियनशिप (9-19 फरवरी) और एमपीएल राष्ट्रीय सीनियर चैम्पियनशिप (9-21 फरवरी), क्रमश: आंध्र प्रदेश के भीमावरम और कानपुर में एक साथ होंगे. भीमावरम में एमपीएल नेशनल सीनियर चैंपियनशिप की कुल पुरस्कार राशि 30 लाख रुपए होगी, जबकि कानपुर में महिलाओं के आयोजन के लिए 25 लाख रुपए होंगे.

इन आयोजनों में से साल 2022 में सभी प्रमुख विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीमों का चयन किया जाएगा. एआईसीएफ सचिव भरत सिंह चौहान ने कहा, भारतीय शतरंज के लिए यह रोमांचक समय है. अंडर-8 वर्ग से हमारे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और सुर्खियों में आने के कई अवसर मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: एजाज पटेल के बेहतरीन प्रदर्शन पर Team India ने दिया खास तोहफा

अन्य अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट पुणे (4-11 मार्च), गुवाहाटी (13-20 मार्च), दिल्ली (22-29 मार्च), कोलकाता (21-29 मई), भुवनेश्वर (31 मई -8 जून), विशाखापत्तनम में आयोजित किए जाएंगे.

(जून 10-18), बेंगलुरु (20-28 जून), पंजाब (22-30 अगस्त), बीकानेर (1-9 सितंबर), इंदौर (11-19 सितंबर), छत्तीसगढ़ (21-29 सितंबर) और उत्तर प्रदेश ( अक्टूबर 1-9).

नई दिल्ली: अगले साल होने वाले 13 अंतर्राष्ट्रीय ओपन टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने तैयारियां की हैं. एआईसीएफ ने सभी राष्ट्रीय चैंपियनशिप टीमों के लिए पुरस्कार राशि में वृद्धि भी की है.

एआईसीएफ के अध्यक्ष संजय कपूर ने कहा, पहली बार, हमारे पास एमपीएल के रूप में सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों का प्रायोजक है. उन्होंने कहा, उनके और हमारे अन्य प्रयासों के लिए धन्यवाद, हम हर टूर्नामेंट में आकर्षक पुरस्कार राशि की पेशकश करेंगे.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली की तारीफ में इरफान पठान ने पढ़े कसीदे

एआईसीएफ ने एमपीएल स्पोर्ट्स के साथ सालाना एक करोड़ रुपए के सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं और इस प्रकार विभिन्न राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए पुरस्कार राशि के रूप में 76 लाख रुपए खर्च करने का फैसला किया है. ओपन और महिला दोनों सीनियर नेशनल के लिए पुरस्कार राशि में 10 लाख रुपए की बढ़ोतरी होगी. जबकि जूनियर नागरिकों के लिए पुरस्कार राशि में 7.50 लाख रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी.

एआईसीएफ ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी कि शतरंज वर्ष नई दिल्ली के आईजीआई स्टेडियम में एमपीएल नेशनल जूनियर चैंपियनशिप (अंडर-20) के साथ शुरू होगा. जबकि अहमदाबाद को 23 फरवरी से 2 मार्च तक पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट, अहमदाबाद इंटरनेशनल ओपन की मेजबानी करने का सम्मान मिलेगा.

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद चयनकर्ता ऊहापोह की स्थिति में

दिग्गज, एमपीएल राष्ट्रीय महिला चैम्पियनशिप (9-19 फरवरी) और एमपीएल राष्ट्रीय सीनियर चैम्पियनशिप (9-21 फरवरी), क्रमश: आंध्र प्रदेश के भीमावरम और कानपुर में एक साथ होंगे. भीमावरम में एमपीएल नेशनल सीनियर चैंपियनशिप की कुल पुरस्कार राशि 30 लाख रुपए होगी, जबकि कानपुर में महिलाओं के आयोजन के लिए 25 लाख रुपए होंगे.

इन आयोजनों में से साल 2022 में सभी प्रमुख विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीमों का चयन किया जाएगा. एआईसीएफ सचिव भरत सिंह चौहान ने कहा, भारतीय शतरंज के लिए यह रोमांचक समय है. अंडर-8 वर्ग से हमारे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और सुर्खियों में आने के कई अवसर मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: एजाज पटेल के बेहतरीन प्रदर्शन पर Team India ने दिया खास तोहफा

अन्य अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट पुणे (4-11 मार्च), गुवाहाटी (13-20 मार्च), दिल्ली (22-29 मार्च), कोलकाता (21-29 मई), भुवनेश्वर (31 मई -8 जून), विशाखापत्तनम में आयोजित किए जाएंगे.

(जून 10-18), बेंगलुरु (20-28 जून), पंजाब (22-30 अगस्त), बीकानेर (1-9 सितंबर), इंदौर (11-19 सितंबर), छत्तीसगढ़ (21-29 सितंबर) और उत्तर प्रदेश ( अक्टूबर 1-9).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.